
[ad_1]
अभिनव कुमार
दरभंगा. कभी जिस स्कूल में बतौर शिक्षक नियुक्त हुए थे, अब वहां प्रभारी प्रिंसिपल बनकर पहुंचे तो छात्रों के चेहरे खिल उठे. बच्चों ने कहा कि सर, अब हमारी समस्याओं से निजात दिलाएंगे. बिहार के दरभंगा जिला के बहेरी प्रखंड के +2 नथु सिंह उच्च विद्यालय, भरवारी में जर्जर भवन में वर्ग संचालन एक समस्या बनी हुई है. इसको दूर करने को नये प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. रोशन कुमार सिंह चुनौती के रूप में ले रहे हैं.
बता दें कि, 31 जनवरी, 2023 को अबू बकर प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त (रिटायर) हुए थे. इसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर डॉ. रोशन कुमार सिंह ने अपना पदभार संभाला है. रोशन सिंह ने इसी विद्यालय में पांच फरवरी, 2014 को बतौर शिक्षक के पद पर अपना योगदान दिया था, और आज वो इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं.
आपके शहर से (दरभंगा)
9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों की होती है पढ़ाई
डॉ. रोशन कुमार सिंह ने बताया कि +2 नथु सिंह उच्च विद्यालय भरवारी में नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं वर्ग का संचालन किया जाता है. यहां 1,000 से ज्यादा छात्रों की पढ़ाई नित्य होती है. यह दरभंगा, समस्तीपुर की सीमा पर स्थित विद्यालय है. यह ग्रामीण क्षेत्र भी है. सबसे पहले यहां भवन और संसद में वर्ग संचालन की चुनौती सामने है. उन्होंने ससमय वर्ग संचालन और कौशल युक्त शिक्षा के दिशा में कार्य करने की बात कही है.
डॉ. रोशन कुमार सिंह ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) से बीएड, एमएड और पीएचडी की है।
स्थानीय लोगों का शैक्षणिक कार्यों में सहयोग पूर्व से रहा
उन्होंने बताया कि यहां स्थानीय लोगों का शैक्षणिक कार्यों में सहयोग पूर्व से रहा है, और यही कारण है कि यहां विद्यालय में छात्रों की संख्या ज्यादा है. शिक्षकों को भी बच्चों के साथ अच्छा लगता है. क्योंकि एक अपनापन का भाव छात्रो, शिक्षकों और ग्रामीणों के बीच में पूर्व से ही बना रहा है. लेकिन जर्जर भवन में वर्ग संचालन यहां पर एक समस्या है, इसके बीच पढ़ाई को आगे बढ़ाना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार शिक्षा, बिहार के समाचार हिंदी में, Darbhanga news, सरकारी स्कूल
पहले प्रकाशित : 02 फरवरी, 2023, 13:45 IST
[ad_2]
Source link