Home Bihar Dalai Lama in Bihar: दलाई लामा की बिहार में जासूसी? संदिग्ध चीनी महिला के स्केच ने मचाया हड़कंप

Dalai Lama in Bihar: दलाई लामा की बिहार में जासूसी? संदिग्ध चीनी महिला के स्केच ने मचाया हड़कंप

0
Dalai Lama in Bihar: दलाई लामा की बिहार में जासूसी? संदिग्ध चीनी महिला के स्केच ने मचाया हड़कंप

[ad_1]

Dalai Lama Bihar Visit : बिहार की बोधगया पुलिस एक चीनी महिला को जोर शोर से खोज रही है। दलाई लामा के बिहार दौरे के बीच इस महिला के स्केच ने सनसनी फैला दी है। पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। यहां जानिए, क्या है पूरा मामला…

दलाई पुराना स्केच
दलाई लामा और संदिग्ध चीनी महिला का स्केच (दाएं)

हाइलाइट्स

  • दलाई लामा के बिहार दौरे की जासूसी?
  • पुलिस को संदिग्ध चीनी महिला की तलाश
  • पिछले दो साल से भारत में रह रही चीन की सॉन्ग शियाओलॉन
  • अचानक रडार से गायब हो गई चीनी महिला सॉन्ग शियाओलॉन
गया: बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा अपने एक महीने के प्रवास पर हैं। पहले उनकी पूजा में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा तो अब जासूसी का मामला सामने आ गया है। सूत्रों के मुताबिक जासूसी के शक को लेकर बोधगया पुलिस एक चीनी महिला को जोर शोर से ढूंढ रही है। बुधवार को इसका स्केच सामने आते ही सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि ये चीनी महिला पिछले 2 साल से देश के अलग-अलग हिस्सों में रही है। हालांकि फॉरेन सेक्टर में इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। इस महिला की तलाश इसीलिए की जा रही है क्योंकि इस पर जासूस होने का शक है।

बोधगया पुलिस को चीनी महिला की तलाश

चीनी महिला की तलाश में बोधगया पुलिस जुटी हुई है। महिला का नाम सॉन्ग शियाओलॉन बताया गया है। साथ ही उसका वीजा नंबर 901BAAB2J और PP No EH2722976 बताया गया है। चीन पहले से ही दलाई लामा को लेकर असहज रहा है। ऐसे में एक चीनी महिला को बिहार पुलिस अगर तलाश रही है तो ये एक बड़ी बात है। आपको बता दें कि इसी को लेकर दलाई लामा की सुरक्षा और बढ़ाते हुए चार स्तर की कर दी गई है। गया पुलिस इस चीनी महिला को तलाशने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया एजेंसियां का रडार भी इस चीनी महिला को ट्रैक करने में लगा है। लेकिन अभी तक संदिग्ध चीनी महिला सॉन्ग शियाओलॉन के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है।
BF.7 Variant: बोधगया में दो और विदेशी मिले कोरोना पॉजिटिव, एक ताइवान और दूसरा थाइलैंड का

क्यों ढूंढ रही चीनी महिला को पुलिस

एक स्थानीय वेबसाइट के मुताबिक गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा है कि ‘एक इनपुट आया है कि चीनी महिला गया जिले में रह रही है। पिछले 2 साल से उसके भारत में रहने का भी इनपुट मिला है। इसका फॉरेन सेक्टर में कोई रेकॉर्ड नहीं है। इसे देखते हुए अलर्ट किया गया है और चीनी महिला की तलाश की जा रही है। फिलहाल इस चीनी महिला को ढूंढा नहीं जा सका है, जिससे कुछ संदिग्ध पॉइंट बन रहे हैं। इसके चीनी जासूस होने के शक से मना नहीं किया जा सकता है।’
Bihar Coronavirus Update: दलाई लामा के कार्यक्रम में आने के लिए कराना होगा कोरोना टेस्ट, BF.7 वैरियंट से बचके

दलाई लामा की पूजा जारी है

दलाई लामा ने बोधगया में बृहस्पतिवार सुबह एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘यदि आप आस्तिक हैं, तो आपको दूसरों के बारे में सोचना चाहिए।’ तिब्बती अध्यात्म गुरु ने कहा, ‘हम सभी ने इंसान के रूप में जन्म लिया है और मैं जहां भी रहूंगा, मानवता के लिए काम करता रहूंगा।’
इनपुट- बिप्लव कुमार

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here