[ad_1]
पटना. आपने अब तक ATM के पिन कोड की वजह से आये ऑनलाइन ठगी की कहानियों को सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ठगी की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिससे आप चौंक जाएंगे. आर्मी ऑफिसर बनकर साइबर ठगों ने एक सैलून संचालक की हजामत बना दी. बेचारे के सैलून में उनलोगों ने हेयर ड्रेसिंग, फेशियल और अन्य ग्रूमिंग तो नहीं कराया, अलबत्ता रुपए की ठगी कर ली. मूल रूप से छपरा जिले के निवासी अरविंद महात्मा गांधी नगर के कांटी फैक्ट्री रोड में ‘मातेश्वरी सैलून’ चला कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. अब थाने का चक्कर लगा रहे हैं.
सैलून के मालिक अरविंद कुमार बताते हैं कि 15 अप्रैल की सुबह 09 बजे उन्हें एक नंबर से कॉल आय. कॉल करने वाले ने उनसे सेवाओं के रेट आदि के बारे में ब्यौरा लिया. उसके बाद शाम 03 बजकर 49 मिनट पर उन्हें फिर +919735449869 नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को एक बड़े आर्मी ऑफिसर बताया और अपने 35 जवानों के हेयर, फेशियल और अन्य ग्रूमिंग के बारे में बताया. उसने वीडियो कॉल भी किया और अरविंद को एडवांस के रूप में कुछ राशि भेजने का ऑफर दिया. एडवांस भेजने के एवज में तथाकथित आर्मी ऑफिसर ने डिस्काउंट भी मांगा. अरविंद कुमार ने पूरी तरह से आश्वस्त होकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए हामी भर दी.फिर क्या इसके बाद साइबर ठगों ने फोन पे पर उन्हें क्रेडिट कार्ड कोड दिया और उन्हें पिन के रूप में 4212 अंकित करने को कहा. असल में 4212 पिन नहीं बल्कि राशि थी, जिसे अंकित करते ही अरविंद कुमार के खाते से 4212 कट गए.
ऑनलाइन दर्ज की शिकायत
मातेश्वरी सैलून के संचालक अरविंद कुमार बताते हैं कि साइबर ठगी की घटना की शिकायत के लिए वे सर्वप्रथम अगमकुंआ थाने में गए थे. वहां से उन्हें पुलिस ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने को कहा. इसके बाद उन्होंने अपने साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर दर्ज करवा दी. अरविंद कहते हैं कि 4200 रुपए उन्होंने किसी से किराए के लिए उधार के रूप में लिया था. अरविंद की माने तो उन्हें पैसे लौटने की उम्मीद तो बहुत कम है, पर उनके माध्यम से अगर लोग जागरूक होते हैं और भविष्य में ऑनलाइन फ्रॉड से बचते हैं, तो इसी बात से वे संतोष कर लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 19 अप्रैल, 2023, 21:59 IST
[ad_2]
Source link