Home Bihar Crime in Bihar: बीपीएससी पेपर लीक मामले का संदिग्ध रविश डॉन पुलिस के हत्थे चढ़ा

Crime in Bihar: बीपीएससी पेपर लीक मामले का संदिग्ध रविश डॉन पुलिस के हत्थे चढ़ा

0
Crime in Bihar: बीपीएससी पेपर लीक मामले का संदिग्ध रविश डॉन पुलिस के हत्थे चढ़ा

[ad_1]

लखीसराय. मेदनीचौकी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मेदनीचौकी पुलिस ने किऊल स्टेशन से कुख्यात अपराधी रविश डॉन और नगर थाना क्षेत्र के धर्म रायचक मुहल्ले से उसके सहयोगी मनोज मंडल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रविश डॉन आर्म्स तस्करी मामले में फरार चल रहा था. इसके अलावा रविश डॉन पर बीपीएससी पेपर लीक मामले में संलिप्त होने शक भी है. इस मुद्दे पर आर्थिक अपराध टीम ने पटना से लखीसराय पहुंचकर पूछताछ भी की है.

एसपी पंकज कुमार ने बताया कि कुख्यात रविश डॉन मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का रहने वाला है. पंचायत चुनाव के दौरान उसने 4 पिस्टल और 8 मैगजीन किरणपुर गांव स्थित एक गुमटी में छुपाकर रखा था. जब पुलिस ने छापेमारी की तो हथियार बरामद किया गया था और दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि तब रवीश भागने में सफल रहा था. एसपी के मुताबिक, रविश इन दिनों अपने सहयोगी मनोज मंडल के घर में रह रहा था. गुप्त सूचना पर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप, कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, डीआईयू प्रभारी शशि भूषण और एसआई कौशल सिंह की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

आर्थिक अपराध टीम लेगी रिमांड पर

कुख्यात रविश पर कई थानों में आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. इनमें से कुछ मामलों में यह जेल में भी रह चुका है. पुलिस बीपीएससी पेपर लीक मामले में भी रविश की लिप्त रहने की आशंका जता रही है. आर्थिक अपराध की टीम लखीसराय पहुंची है. उसने रविश से पूछताछ भी की है. रविश को आर्थिक अपराध टीम रिमांड पर ले जाएगी. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

टैग: आरोपी गिरफ्तार, बिहार के समाचार, बिहार में अपराध

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here