[ad_1]
(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दलाई लामा के दौरे के दौरान गया के रास्ते बिहार में कोरोना वापस आया था, लेकिन फिर सारे एक्टिव केस खत्म हो गए थे। सोमवार को एक बार फिर रिपोर्ट सामने आई है कि गया में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। राज्य में यही चार एक्टिव केस हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार रात मिली जानकारी के अनुसार गया में शनिवार-रविवार को हुई जांच के आधार पर यह केस सामने आए।
21 जनवरी को हुई जांच से चारों पॉजिटिव
रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 24 घंटे में कुल 31,609 सैंपल की जांच हुई। शुरुआत से अबतक कोविड से 8,39,100 मरीज ठीक हुए हैं। 20 जनवरी को 48,166 जांच में कोई पाॅजिटिव केस नहीं मिला था। 21 जनवरी को कुल 31,059 जांच हई थी, जिनमें चारों पॉजिटिव केस मिले। राज्य में कोरोना की शुरुआत से अबतक 12,303 की मौत कागजातों में दर्ज हुई है। अबतक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 8,51,408 है।
[ad_2]
Source link