Home Bihar Corona Virus: बिहार में कोरोना की तीसरी लहर ढा रही क़हर, बीते 24 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत

Corona Virus: बिहार में कोरोना की तीसरी लहर ढा रही क़हर, बीते 24 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत

0
Corona Virus: बिहार में कोरोना की तीसरी लहर ढा रही क़हर, बीते 24 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत

[ad_1]

पटना. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बिहार (Corona Virus In Bihar) में क़हर ढा रही है. बीते चौबीस घंटे के दौरान यहां ग्यारह संक्रमितों की जान चली गई है. जबकि, इस दौरान प्रदेश भर में 4,063 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केस सामने आए हैं. हालांकि नए मामलों के मुकाबले लगभग दोगुना 7,454 पॉजिटिव स्वस्थ हुए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बुधवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में राज्य में एक लाख 54 हजार 10 लोगों की जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 4,063 नये मामले सामने आए. वहीं, इस अवधि में मिले संक्रमितों से लगभग दोगुना 7,454 लोग स्वस्थ हुए हैं. लेकिन, 11 संक्रमित मरीजों की इससे मौत हो गई. इससे प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,156 हो गई है.

पिछले चौबीस घंटे में पटना (Patna) जिले में सबसे अधिक 999 पॉजिटिव केस मिले हैं. लेकिन मंगलवार के मुकाबले नए मामलों में कमी आई है. जिले में कल 1,218 संक्रमितों की पहचान की गई थी. इसके अलावा समस्तीपुर में 296, पूर्णिया में 218, भागलपुर में 214, कटिहार में 157, मधेपुरा में 142, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में 136-136, बेगूसराय में 133, सारण में 126, नालंदा में 122, पूर्वी चंपारण में 106, मुंगेर में 101, पूर्वी चंपारण में 97 और वैशाली में 96 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए हैं.

वहीं, बांका में 67, मधुबनी में 64, औरंगाबाद में 61, भोजपुर और सीवान में 58-58, अररिया, गया और बक्सर में 53-53, गोपालगंज में 51, रोहतास में 46, सीतामढ़ी में 44, सुपौल में 43, जमुई में 42, शेखपुरा में 40, किशनगंज में 39, शिवहर में 34, अरवल में 30, सहरसा में 25, लखीसराय में 24, जहानाबाद में 19, खगड़िया में 17, नवादा में 14 और कैमूर में 13 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं. साथ ही बिहार से बाहर के 36 लोग भी पॉजिटिव मिले हैं.

विभाग ने बताया कि बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर मंगलवार के मुकाबले बढ़कर 94.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 30,481 रह गई गई जबकि कल यह संख्या 33,883 थी.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार स्वास्थ्य विभाग, बिहार के समाचार हिंदी में, कोरोना पॉजिटिव, कोरोनावाइरस, ऑमिक्रॉन

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here