[ad_1]
अकसर ऐसी खबरें आती हैं कि कुछ लोग डर की वजह से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination latest News) नहीं लगवा रहे। कई बार पकड़-पकड़ के लोगों को वैक्सीन (बिहार कोरोना टीकाकरण समाचार) लगवाने की भी खबर सामने आई हैं। ऐसे में मधेपुरा में चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग ने 11 महीने के दौरान कोरोना वैक्सीन 12 डोज लेने का दावा किया है। बुजुर्ग के इस दावे के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है।
ब्रह्मदेव मंडल ने बताया क्यों ले रहे बार-बार वैक्सीन
वैक्सीन को लेकर लोगों से की खास अपील
ब्रह्मदेव मंडल ने बताया कि बीते रविवार को भी वो वैक्सीन लेने के लिए चौसा पीएचसी आए थे लेकिन वहां वैक्सीनेशन का काम बंद होने के कारण वह अपना 12वां डोज नहीं ले सके। इसके बाद चौसा के पंचायत भवन में अपना 12वां डोज लिया। ब्रह्मदेव मंडल की उम्र आधार कार्ड पर 84 वर्ष है वे डाक विभाग में काम भी करते थे। फिलहाल रिटायरमेंट के बाद गांव में ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि अपना पहला कोरोना टीका 13 फरवरी को पुरैनी पीएचसी में लगवाया था। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी वैक्सीन लेने की अपील की है।
Bihar Top 5 News : कोरोना की चपेट में नीतीश कैबिनेट, लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव केस, देखिए 5 बड़ी खबरें
सिविल सर्जन ने बुजुर्ग के दावे पर दिए जांच के निर्देश
हालांकि, अब ब्रह्मदेव मंडल के इस दावे के बाद सवाल उठ रहा कि आखिर एक व्यक्ति को 12 बार टीका कैसे लगा। उन्होंने बताया कि 8 बार आधार कार्ड और 4 बार मतदाता पहचानपत्र से टीका लिया। इस दौरान उन्होंने तीन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया। फिलहाल सीएस डॉ. अमरेंद्र प्रताप शाही ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुरैनी और चौसा पीएचसी के प्रभारियों से रिपोर्ट भी मांगी है।
.
[ad_2]
Source link