Home Bihar Cold Wave: कोहरे ने तेजस की रफ़्तार पर लगाई ब्रेक, 10 से 15 घंटा देरी से चल रही प्रीमियम ट्रेनें

Cold Wave: कोहरे ने तेजस की रफ़्तार पर लगाई ब्रेक, 10 से 15 घंटा देरी से चल रही प्रीमियम ट्रेनें

0
Cold Wave: कोहरे ने तेजस की रफ़्तार पर लगाई ब्रेक, 10 से 15 घंटा देरी से चल रही प्रीमियम ट्रेनें

[ad_1]

उधव कृष्ण

पटना. बिहार के कई इलाके कम दृश्यता और घने कोहरे की जद में हैं. कोहरे के कारण न सिर्फ यात्रा में विलंब हो रही है, बल्कि यह असुरक्षित भी है. कम विजिबलिटी के कारण एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ भी प्रभावित हो रहा है. बात करें रेलवे की तो, फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाकर ट्रेन चलाने का उपाय भी काम नहीं आ रहा है. मंगलवार को राजधानी पटना के आसमान में 12 चक्कर लगाने के बाद भी स्पाइसजेट की फ्लाइट को उतरने लायक विजिबलिटी नहीं मिली.

धुंध की वजह से तेजस राजधानी मंगलवार की सुबह की जगह रात में पटना पहुंची और मंगलवार की शाम की जगह पटना से बुधवार को सुबह नई दिल्ली के लिए रवाना हुई. वहीं, संपूर्ण क्रांति जैसी समय चलने वाली ट्रेन भी 14.5 घंटे लेट रही. मगध एक्सप्रेस अपने नीयत समय से 9.5 घंटे लेट रही. बीते मंगलवार को कुल 19 ट्रेनें लेट रहीं. कोहरे की वजह से बनीलो विजिबिलिटी के कारण जान-माल की सुरक्षा के मद्देनजर सभी ट्रेनों को धीमी रफ़्तार से चलाया जा रहा है. ऐसा लग रहा मानो ठंड से ट्रेनों के पहिए जाम हो गए हैं.

आपके शहर से (पटना)

बुधवार को भी नहीं मिलेगी राहत, हाड़ कंपा रही ठंड

राज्य में आज यानी 11 जनवरी को भी कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा जाएगा. जबकि अगले 72 घंटों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, बुधवार से राज्य में धुंध में हल्की कमी के आसार जताए गये हैं.

मंगलवार को बांका रहा सबसे ठंडा

बीते मंगलवार को बिहार में बांका जिला सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्वी चंपारण में 5.6 डिग्री, नवादा में 5.8 डिग्री, फोरबिसगंज में 6 डिग्री, गया में 6.7 डिग्री, शेखपुरा में 6.9 डिग्री, किशनगंज में 7 डिग्री और पटना का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूरे दिन आमजन अलाव से ठंड भगाने की कोशिश करते नजर आए.

बता दें कि, राज्य के 19 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी पटना में मंगलवार को कोहरे में कमी दिखी. वहीं, किशनगंज, सबौर, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, शेखपुरा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सीवान, सारण, बांका, गया, भागलपुर, पूर्णिया और दरभंगा पिछले चार दिनों से ठंड से बेहाल है. इन शहरों में बुधवार को भी यही स्थिति बनी रह सकती है. बुधवार तक राज्य में घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

टैग: धुँधला मौसम, भारतीय रेल, पटना न्यूज, तेजस एक्सप्रेस ट्रेन, सर्दियों का मौसम

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here