[ad_1]
नालंदा. बड़ी खबर बिहार के नालन्दा से है जहां जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान हुई रोड़ेबाजी की घटना में थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
शराब माफिया को छुड़ाने के लिए दिया घटना का अंजाम
दरअसल घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार की देर शाम पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ मंटू यादव को गिरफ़्तार कर लिया था. धंधेबाज को थाना लाने के दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस पर अचानक हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस बल के साथ लाठी डंडे के साथ मारपीट करते हुए जमकर रोड़ेबाजी भी की.
दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर
इधर शराब माफियाओं द्वारा किए गए हमले में थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ठ के अलावा संतोष कुमार , वैजनाथ राम, सीके सिंह, विजेंद्र दास, अरविन्द सिंह, गोरेलाल यादव, उमेश प्रसाद, विजय यादव जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए परबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से संतोष और वैजनाथ की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच कर रहे हैं छापेमारी
पुलिस टीम पर हमले की सूचना पाकर वरीय पुलिस पदाधिकारी भारी संख्या में गांव पहुंच कर छापेमारी में जुट गए हैं. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शराब चुलायी की सूचना पर पुलिस गांव गयी थी. आरोपी को छुड़ाने के लिए ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. मामले की पड़ताल की जा रही है.
आपके शहर से (नालंदा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बिहार के समाचार, नालंदा समाचार
[ad_2]
Source link