Home Bihar CM नीतीश तक पहुंची लालू यादव के साले सुभाष यादव के काले कारनामे की शिकायत, फरियादी बोला- हमसे 60 लाख ठग लिए

CM नीतीश तक पहुंची लालू यादव के साले सुभाष यादव के काले कारनामे की शिकायत, फरियादी बोला- हमसे 60 लाख ठग लिए

0
CM नीतीश तक पहुंची लालू यादव के साले सुभाष यादव के काले कारनामे की शिकायत, फरियादी बोला- हमसे 60 लाख ठग लिए

[ad_1]

पटना: लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की सरकार को गए हुए 17 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन उनके साले सुभाष यादव के काले कारनामे का चैप्टर बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से लगाए गए जनता दरबार में एक फरियादी सुभाष यादव की करतूत की शिकायत लेकर पहुंचा। जनता दरबार में पहुंचे एक युवक ने आरोप लगाया है कि सुभाष यादव ने उसकी मां और भाई को बंधक बनाकर 60 लाख से ज्यादा की रकम ले ली और जमीन की रजिस्ट्री भी वापस नहीं की।

युवक ने सीएम नीतीश को बताया कि सुभाष यादव ने पत्नी रेनू देवी के नाम से एक जमीन को लेकर एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट फेल होने पर उसने जमीन की रजिस्ट्री की, लेकिन इसके एवज में जो रकम मिले उसे सुभाष यादव ने ही ले लिया। 60 लाख की रकम लेने के बावजूद अब सुभाष यादव यह कह रहे हैं कि युवक ने उन्हें 50 पैसा भी नहीं लौट आया है। युवक का कहना है कि उसके पास सुभाष यादव की बातचीत का ऑडियो भी है। युवक का आरोप लगा रहा है कि सुभाष यादव अब एफिडेविट देने को कह रहे हैं। सीएम नीतीश ने आला अफसरों को इस मामले में संज्ञान लेने को कहा है।

सीएम सर, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए घूस मांग रहे हैं
एक अन्य फरियादी ने सीएम नीतीश के सामने आते ही अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा, ‘सर 9 अप्रैल 2017 को मेरे घर में आग लग गया था, घर खाक हो गया। फिर प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आया तो मुझसे घूस मांगा गया और नहीं देने पर नाम काट दिया गया। मुझ पर झूठा आरोप लगा दिया गया कि इंदिरा आवास आपको पहले मिला हुआ है।
Janta Darbar News : ‘मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही’, फरियादी की किस बात पर सीएम नीतीश ने चीफ सेक्रेट्री को बुला लिया
फरियादी ने गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे धमकी दी गई है कि गोली मार देंगे और केस कर देंगे। लोक शिकायत निवारण में आवेदन दिए तो एक डेट पर गए फिर दूसरे डेट पर धमकी दिया गया तो फिर मैं नहीं गया। इस पर तुरंत ही मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेट्री को बुला लिया। मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेट्री के आने पर कहा कि इनकी पूरी कहानी सुनिए।
‘सर आप बोले थे जल्द काम हो जाएगा, कुछ नहीं हुआ’, जब जनता दरबार में फरियादी ने खोल दी सीएम नीतीश के आदेश की पोल
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक शिकायत निवारण कानून में आवेदन दिया फिर किसने इन्हें धमकी दिया। ये क्यों नहीं गया, इंदिरा आवास मिला लेकिन घर नहीं मिला। इसकी झोपड़ी में आग लग गई। फिर प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृति मिली लेकिन आवास मिला नहीं। लोक शिकायत निवारण कानून में धमकी किसने दी ये देखिए पूरी की पूरी बात समझिए पहले। काहे नहीं काम किए फिर ग्रामीण विकास से भी पूछिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here