
[ad_1]
सीएम सर, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए घूस मांग रहे हैं
एक अन्य फरियादी ने सीएम नीतीश के सामने आते ही अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा, ‘सर 9 अप्रैल 2017 को मेरे घर में आग लग गया था, घर खाक हो गया। फिर प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आया तो मुझसे घूस मांगा गया और नहीं देने पर नाम काट दिया गया। मुझ पर झूठा आरोप लगा दिया गया कि इंदिरा आवास आपको पहले मिला हुआ है।
फरियादी ने गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे धमकी दी गई है कि गोली मार देंगे और केस कर देंगे। लोक शिकायत निवारण में आवेदन दिए तो एक डेट पर गए फिर दूसरे डेट पर धमकी दिया गया तो फिर मैं नहीं गया। इस पर तुरंत ही मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेट्री को बुला लिया। मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेट्री के आने पर कहा कि इनकी पूरी कहानी सुनिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक शिकायत निवारण कानून में आवेदन दिया फिर किसने इन्हें धमकी दिया। ये क्यों नहीं गया, इंदिरा आवास मिला लेकिन घर नहीं मिला। इसकी झोपड़ी में आग लग गई। फिर प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृति मिली लेकिन आवास मिला नहीं। लोक शिकायत निवारण कानून में धमकी किसने दी ये देखिए पूरी की पूरी बात समझिए पहले। काहे नहीं काम किए फिर ग्रामीण विकास से भी पूछिए।
[ad_2]
Source link