Home Bihar Chirag Paswan Marriage: चिराग पासवान ने बताया कि कब करने जा रहे शादी, NBT के सवाल पर दिया शर्माते हुए जवाब

Chirag Paswan Marriage: चिराग पासवान ने बताया कि कब करने जा रहे शादी, NBT के सवाल पर दिया शर्माते हुए जवाब

0
Chirag Paswan Marriage: चिराग पासवान ने बताया कि कब करने जा रहे शादी, NBT के सवाल पर दिया शर्माते हुए जवाब

[ad_1]

पटना: जैसे किसान को खेती में बारिश का इंतजार होता है, वैसे ही सियासी गलियारे में लोगों को चिराग पासवान की शादी के निमंत्रण का इंतजार है। चिराग पासवान बिहार की राजनीति में फिलहाल वो नेता हैं जिनकी शादी को लेकर लगातार गॉसिप होती रहती है। इस पॉलिटिकल गॉसिप के केंद्र में चिराग आज भी मौजूं हैं। चिराग से जब भी उनकी शादी का सवाल पूछा जाता है तो वो टाल जाते हैं। NBT बिहार की टीम ने चिराग से इसी बीच मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर बात की। इस दौरान टीम और चिराग के बीच हंसी मजाक भी हुआ। इसी दौरान चिराग ने ये जवाब दे दिया कि वो शादी कब करेंगे?

शादी के सवाल पर गजब शर्मा गए चिराग
जब NBT बिहार की टीम ने एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू के दौरान चिराग से ये कहा कि सवाल दिल से पूछे जाएंगे और जवाब भी उन्हें दिल से देना होगा, तो वो राजी हो गए। चिराग पासवान न सिर्फ राजी हुए बल्कि सवाल का जवाब देने के लिए तैयार भी हो गए। लेकिन जैसे ही उनकी शादी का सवाल पूछा गया तो वो गजब शर्मा गए। उनके शर्माने का वीडियो आप ऊपर देख सकते हैं। चिराग ने शर्माते हुए कहा कि ‘भाई, मत पूछिए ये सवाल… मत पूछिए। इतना मैं जरूर कहूंगा कि मैं बिहारी हूं, जिस दिन शादी करूंगा, डंके की चोट पर करुंगा। सबको बता कर करूंगा। लेकिन आज की तारीख में मेरी प्रायरिटी अलग है। मेरी शादी इस प्रायरिटी में 100वें पायदान पर भी नहीं है।’

चिराग पासवान के मध्यावधि चुनाव के दावे के मायने, आखिर ऐसा क्या संकेत मिला? जानिए यहां
चाचा पशुपति पारस के रवैये पर लेकर चिराग आज भी दुखी
इस बीच NBT ने चिराग पासवान से एक और अहम सवाल पूछा। सवाल ये था कि चिराग और उनके चाचा पशुपति पारस में सुलह की कितनी गुंजाइश है? इस पर चिराग ने बड़ी साफगोई से जवाब दिया कि पशुपति पारस और उनके बीच संवाद का पुल टूट चुका है। यहां तक कि वो अपनी चाची और भाई प्रिंस से भी बात नहीं करते। चिराग ने कहा कि वो एक होने के बारे में सोचते भी, लेकिन जिस तरह से पशुपति पारस इस झगड़े में चिराग की मां को बीच में ले आए, वो बर्दाश्त के बाहर था। इशारों में चिराग ने कह दिया कि शायद कभी रिश्ते जुड़ जाएं लेकिन चाचा से उनका दिल अब कभी नहीं मिलने वाला।
गेम नीतीश का, सरकार महागठबंधन की और सेट हो गए चिराग, खेला तो अब होगा!
नीतीश भगीरथ के नाम का अपमान न करें-चिराग
नीतीश कुमार गंगा के पानी को अलग-अलग जिलों तक पहुंचाने में लगे हैं। इसी कड़ी में सियासी गलियारे में उन्हें कलियुग का भगीरथ कहा जा रहा है। जब यही सवाल NBT की टीम ने चिराग से पूछा तो उन्होंने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार योजनाएं तो बनाते हैं, उद्घाटन भी करते हैं, लेकिन वो योजनाएं धरती पर कभी नहीं उतर पातीं। ऐसे ही नीतीश गंगा वाटर परियोजना का उद्घाटन तो कर रहे हैं, लेकिन अगर ये योजनाएं धरती पर न उतरीं तो वो भगीरथ के नाम का अपमान करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here