[ad_1]
संतोष कुमार
छपरा. बिहार के छपरा में गर्लफ्रेंड से चोरी-छिपे मिलना एक युवक को महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और प्रेमिका से उसकी शादी करा दी. घटना परसा थाना क्षेत्र के बलिगाव पंचायत स्थित भिखारी छपरा गांव की है. यहां प्रेम-प्रसंग में पकड़े जाने पर लोगों ने प्रेमी जोड़े की शादी करा दी. इस अनोखे लव मैरिज को देखने के लिए गांववालों की भीड़ जुट गई. बिना बैंड-बाजा, बिना बारात के आनन-फानन में हुई इस शादी की चर्चा चारों तरफ हो रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, भिखारी छपरा गांव के मिथुन राम का साला मढ़ौरा निवासी भरत राम के बेटे कर्ण कुमार राम से वकील राम की बेटी का लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. यह दोनों अक्सर परिजनों के नजर से बच-बचा कर मिलते थे. इसी क्रम में रविवार की रात लड़की के परिजनों ने उसे और उसके प्रेमी को घर के पीछे एक साथ पकड़ लिया. नाराज घरवालों ने दोनों को बांध कर वहीं रखा.
सोमवार की सुबह ग्रामीणों के सहयोग से प्रेमी जोड़े की राजामंदी से उनकी शादी कराने का निर्णय लिया गया. लड़की के परिजनों के सहयोग से गांववालों ने बिना बैंड-बाजा, बिना बारात और बिना साज के ही उनका प्रेम विवाह करा दिया.
लड़के के परिजन शादी के लिए नहीं थे तैयार
शादी के बाद दुल्हन बनी लड़की को दूल्हे के साथ विदा कर दिया गया. बताया जा रहा है कि लड़के के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. लिहाजा लड़का पक्ष से कोई भी शादी में शामिल नहीं हुआ.
नवविवाहित दंपति ने शादी के बाद एक साथ जिंदगी बिताने की बात कही है. लड़के का कहना था कि अभी वो शादी करने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन जब पंचायत की मर्जी होगी तब उसे कोई इनकार नहीं है. छपरा में हुई इस अनोखी शादी की चर्चा सोशल मीडिया में भी तेजी से फैल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, Chhapra News, प्रिम प्यर, प्रेम विवाह, विवाह समारोह
पहले प्रकाशित : 21 फरवरी, 2023, 22:19 IST
[ad_2]
Source link