
[ad_1]
सुमन सिंह | | द्वारा लिखित केशव सुमन सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम | अपडेट किया गया: 21 फरवरी, 2022, शाम 7:22 बजे
चारा घोटाला मामले में पिता लालू प्रसाद यादव को 5 साल की कैद और 60 लाख के जुर्माने के बाद तमतमाए तेजस्वी ने मीडिया के सामने जमकर भड़ास निकाली। यहां तक कह डाला कि सीबीआई बीजेपी का प्रकोष्ठ है। तेजस्वी यादव ने करीब 20 मिनट तक भड़ास निकाली और बीजेपी, आरएसएस सहित जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए। इसके बाद सुशील मोदी ने करीब दो मिनट का बयान जारी कर तेजस्वी के सभी तीरों को तरकश में डाल दिया। उन्होंने अपने दो मिनट के वीडियो में तेजस्वी के बयानों की पूरी पोल खोल कर रख दी।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी
Chara Ghotala : तेजस्वी की ‘चूं-चपड़’ पर, सुशील मोदी की ‘चटाक’, 20 मिनट की मेहनत पर 2 मिनट में पानी फेरा
तमतमाए तेजस्वी ने क्या क्या कहा
थोड़े सक्रीय क्या होते हैं लालू लोगों को दिक्कत हो जाती है : तेजस्वी यादव
हमारी पार्टी खत्म नहीं होगी, हम बिहार की सबसे बड़ी पार्टी
तेजस्वी यादव ने कहा हम भाजपा आरएसएस से लड़ाई से लड़ रहे हैं। पूरा देश इसे देख रहा है। यूपी की जनता भी लालू जी के साथ क्या हो रहा है देख रही है। आज हमारी पार्टी तो और मजबू होकर आई है। लालू जी तो और मजबूत हुए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा हमें बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ बोलने की सजा मिल रही है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या देश में सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ कोई नेता नहीं बोलता है जहां लालू जी बोल रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा ‘लालू जी उन से लड़ रहे हैं अगर बीजेपी से हाथ मिला लेते लालू जी तो राजा हरिश्चंद्र कहलाते हैं।’ आज भाजपा और इससे लालू जी लड़ाई लड़ रहे हैं तो सजा काट रहे हैं हम लोग डरने वाले नहीं हैं। लालू जी के साथ जो हो रहा है देश की जनता और बिहार की जनता देख रही है। यूपी की जनता भी इसे देख रही है वोट का चोट देगी। तेजस्वी यादव ने नाराजगी भरे लहजे में कहा लालू जी को जेल भेज देने से लालू जी कमजोर हो जाएंगे? पार्टी नेस्तनाबूद हो जाएगी? बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर कर आई है पार्टी मजबूत हुई है लालू जी का एक एक सिपाही आने वाले समय में बीजेपी और आरएसएस को बिहार की धरती से और नीतीश कुमार के जैसे बेईमान नेता को खत्म करके ही सांस लेगा।
देश की संपत्ति बिक रही कहा हैं जांच एजेंसियां?
तेजस्वी यादव ने चुनौती देते हुए कह कि जो लोग देश संपत्ति को बेच रहे हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। तेजस्वी ने केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए कहा रेल, बेच दिया जेल भेज दिया एयर इंडिया बेच दिया भारत पैट्रोलियम बेच दिया लेकिन चार्जशीट हमारे ऊपर हो रही हैं। किस शर्त पर बेचा, क्या बेचा लेकिन खरीदार दो चार ही लोग हैं। कहां हैं जांच एजेंसीयां?
भाजपा प्रकोष्ठ है सीबीआई
नाराज तेजस्वी ने सीबीआई को भाजपा का प्रकोष्ठ बताया है। उन्होंने कहा यह आने वाले समय में देश के लिए खतरा है यदि कोई पॉलिटिकल पार्टी का प्रकोष्ठ होकर काम करेगा तो यह ठीक नहीं है। यदि ऐसा होता रहा तो देश की जनता पर बुरा असर पड़ेगा जो लोग न्याय के लिए लड़ते हैं उन्हें न्याय नहीं मिल पाएगा। हमने पहले भी कहा है देश की जेलों में सबसे ज्यादा गरीब लोग ही बंद हैं। लालू जी गरीबों के नेता हैं इसलिए उन्हें जेल में डाल दिया गया है।
शरद पवार के जरिए बीजेपी पर साधा निशाना
हमने तो महाराष्ट्र में देखा है। यदि बीजेपी का नेता कहता है कि सीबीआई है ईडी है तो कोई हमसे आकर पूछ ले। तेजस्वी ने कह कि महाराष्ट्र में क्या हुआ था? ये तो सबने देखा है। डिप्टी चीफ मिनिस्टर पवार जब बीजेपी से डिप्टी सीएम बनाए गए तो सीबीआई ने सारे केस वापस ले लिए। जब सारा केस खत्म हो गया तो पवार साहब वापस एनसीपी में आ गए। वापस आए तब दोबारा से सीबीआई की रेड पड़ने लगे।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क
[ad_2]
Source link