Home Bihar Chara Ghotala : लालू यादव को 5 साल की सजा पर बोले CM नीतीश, ‘केस करने वाले उन्हीं के साथ हैं, मैंने कुछ नहीं किया है’

Chara Ghotala : लालू यादव को 5 साल की सजा पर बोले CM नीतीश, ‘केस करने वाले उन्हीं के साथ हैं, मैंने कुछ नहीं किया है’

0
Chara Ghotala : लालू यादव को 5 साल की सजा पर बोले CM नीतीश, ‘केस करने वाले उन्हीं के साथ हैं, मैंने कुछ नहीं किया है’

[ad_1]

चारा घोटाले (Chara Ghotala) के पांचवे मामले में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) को 5 साल की जेल होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि केस करने वालों में कुछ इधर हैं तो कुछ उधर हैं। लालू यादव पर केस करने वालों में एक आदमी और हैं जिन्होंने हमें उनसे अलग कराया था। इस वक्त वह फिर से उधर ही हैं। वह लौटकर हमारे साथ आए फिर उधर ही चले गए हैं। उन्होंने भी केस किया था। केस करने वाले ज्यादातर लोग उधर ही हैं, उन्हीं लोगों से सवाल पूछिए।

Lalu Yadav News: चारा घोटाले के पांचवें केस में RJD चीफ लालू यादव को 5 साल की सजा, साथ में मोटा जुर्माना भी

सदस्यता लेने के

पटना: चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार निकासी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट के इस फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव पर केस करने वालों में कई लोग थे। केस करने वालों में कुछ लोग आजकल उन्हीं के साथ हैं। केस करने वालों में कुछ इधर हैं तो कुछ उधर हैं। लालू यादव पर केस करने वालों में एक आदमी और हैं जिन्होंने हमें उनसे अलग कराया था। इस वक्त वह फिर से उधर ही हैं। वह लौटकर हमारे साथ आए फिर उधर ही चले गए हैं। उन्होंने भी केस किया था। केस करने वाले ज्यादातर लोग उधर ही हैं, उन्हीं लोगों से सवाल पूछिए। केस करने के बाद सारा जांच हुआ है। ट्रायल हुआ है उसके बाद सजा हुई है, इसपर हम क्या कह सकते हैं। इसलिए उसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। हमने तो केस किया है नहीं, केस वाले उन्हीं के साथ हैं। उनके पास अधिकार है कि वह आगे के कोर्ट में अपील करेंगे।

कोर्ट ने लालू यादव को सुनाई सजा

चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पांच साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाने के साथ 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अब लालू प्रसाद यादव के वकील हाई कोर्ट जाएंगे। वहां बेल पिटीशन फाइल किया जाएगा। इसमें तर्क दिया जाएगा कि लालू प्रसाद यादव ने आधी सजा काट ली है। लालू प्रसाद यादव के वकील ने बताया कि हमने कोर्ट में खराब सेहत का हवाला दिया था। इस वक्त लालू यादव 73 साल के हैं। लालू यादव के अलावा इस मामले में 38 दोषियों को भी विशेष सीबीआई अदालत ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सजा सुनाई। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत के न्यायाधीश एस के शशि ने 15 फरवरी को इन सभी को दोषी करार देते हुए सजा पर सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की थी।

चारा घोटाला: लालू प्रसाद को मिली सजाएं

  • पहला मामला: 5 साल की सजा
  • दूसरा मामला: 3.5 साल की सजा
  • तीसरा मामला: 5 साल की सजा
  • चौथा मामला: दो अलग-अलग धाराओं 7-7 साल की सजा
  • पांचवा मामला: 5 साल की सजा

चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कुल 6 मामले दर्ज हुए थे, जिनमें पांच मामले झारखंड के और एक मामला बिहार का है। चारा घोटाले का पहला मामला चाईबासा कोषागार से 37.7 करोड़ की अवैध निकासी का था, जिसमें लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई गई थी। दूसरा मामला देवघर कोषागार से 84.53 लाख रुपए की अवैध निकासी का था। इसमें लालू यादव समेत 38 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना लगाया गया था। तीसरा मामला भी चाईबासा कोषागार से जुड़ा था। इस मामले में लालू प्रसाद को पांच साल की सजा दी गई थी और 10 लाख का जुमार्ना लगाया गया था। यह मामला 33.67 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का था। लालू से जुड़ा चौथा मामला दुमका कोषागार का था। इस मामले में 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का आरोप था। इसमें लालू प्रसाद यादव को दोषी करार देते हुए दो अलग-अलग धाराओं में 7-7 साल की सजा सुनाई गई थी, साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

lalu-nitish

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: चारा घोटला : लालू यादव की 5 साल की सजा पर बोले सीएम नीतीश, मैंने केस नहीं किया इसलिए कुछ नहीं बोलूंगा
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here