Home Bihar Chapra News : शराब मामले में कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम पर हमला, थानेदार की पिटाई… सिर भी फोड़ा

Chapra News : शराब मामले में कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम पर हमला, थानेदार की पिटाई… सिर भी फोड़ा

0
Chapra News : शराब मामले में कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम पर हमला, थानेदार की पिटाई… सिर भी फोड़ा

[ad_1]

अमित गिरी, छपरा : बिहार के छपरा में पुलिस टीम पर हमले (बिहार पुलिस Team Attack) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना इसुआपुर थाना इलाके के उसुरी कला नट टोली का है, जहां शराब के धंधे में शामिल आरोपियों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया। यही नहीं हमलावरों ने गिरफ्तार एक आरोपी को छुड़ा लिया। इस हमले में इसुआपुर थाने के एसएचओ संजय राम बुरी तरह जख्मी हो गए। कई और पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है।

थानाध्यक्ष संजय राम को आई गंभीर चोट
छपरा में पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर रविवार को प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। गंभीर रूप से जख्मी थानाध्यक्ष संजय राम ने ही इसुआपुर थाने में FIR कराई। उन्होंने बताया कि रात में गश्त के लिए निकली टीम को सूचना मिली कि उसुरी कला नट टोली में देसी शराब बनाया जा रहा है। रजांती कुंवर और ममिता देवी के घर में इसे तैयार किया जा रहा। यही नहीं शराब कांड में आरोपी लाल बाबू नट भी अपने घर पर है। इसी सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने छापेमारी का फैसला किया।

Chapra Mob Lynching : भीड़ का ये कैसा इंसाफ! पशु चोरी के आरोप में 3 लोगों की रस्सी से बांधकर पिटाई
जानिए कब हुआ पुलिस टीम पर अटैक
बताया जा रहा कि जैसे ही पुलिस टीम उसरी कला नट टोली में रजांती कुंवर के घर पर पहुंची तो वहां मौजूद शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही बनाई गई देसी शराब को छिपाने की कोशिश की गई और मुख्य आरोपी भाग गए। वहीं ममिता देवी भी पुलिस के आने की भनक लगते ही मौके से फरार होने में सफल रही। पुलिस टीम ने छापेमारी में छिपाए गए दो गैलन में करीब 30-30 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया।

Bihar News : छपरा में दारोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफिया का हमला

शराब कांड में फरार आरोपी लालबाबू नट को पकड़ने के दौरान हुई घटना
इसी दौरान शराब कांड में फरार आरोपी लालबाबू नट के घर पर भी छापेमारी की गई। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगा गया। इसी दौरान 2 दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से पुलिसकर्मियों पर हमला किया। जिसमें थानाध्यक्ष संजय राम के सिर पर चोट आई और वो गंभीर रूप से घायल हो गए। यही नहीं हमला करने वालों ने आरोपी लालबाबू नट को भी छुड़ा लिया। किसी तरह से पुलिस टीम मौके से निकली। इसके बाद घायल थानाध्यक्ष को पीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here