
[ad_1]
रिपोर्ट: विशाल कुमार
छपरा: सारण के लोग खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं. अगर आप मछली खाना पसंद करते हैं और आपको ताजी मछलियों की तलाश है तो आपके लिए यह खबर उपयोगी है. छपरा में सबसे सस्ती और ताजी मछली इस बाजार में मिलती है. यहां लेट पहुंचे तो निराश भी होना पड़ सकता है. यहां सारी मछलियां बहुत तेजी से बिक जाती हैं.
छपरा के बरहमपुर मछली बाजार में हर प्रजाति की ताजी मछली मिल जाएगी. सबसे खास बात यह है कि अन्य मछली बाजार से सस्ते रेट पर यहां मछली बिकती है. यहां शौकीनों की इतनी भीड़ जुटती है कि महज दो घंटे में ही सारी मछली बिक जाती है. यह बाजार दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक लगता है. यहां के अधिकतर दुकानदार स्थानीय ही होते हैं.
दुकानदारों को इंतजार करते हैं लोग
मछली विक्रेता ब्रह्मदेव ने बताया कि बरहमपुर मछली बाजार में सिर्फ ताजी मछलियां ही मिलती हैं. मछली व्यवसायी आसपास से ताजी मछली लाकर सस्ती दर पर बेचते हैं. यही वजह है कि इस मछली बाजार में लोगों की अधिक भीड़ जुटती है. मछली खरीदने के लिए यहां लोग पहले से ही दुकानदारों का इंतजार करते हैं. यही नहीं अगर आप देर से पहुंचे तो मछली भी यहां आपको नहीं मिलेगी.
मछलियां और रेट
ब्रह्मदेव ने बताया कि इस बाजार में बचवा मछली 120 रुपये किलो, रेहू मछली 200 रुपये किलो, बुआरी 150 रुपये किलो, टेंगर 150 रुपये किलो, पयासी मछली 120 रुपये किलो, हरदा 70 रुपये किलो एवं टेंगती मदली 80 रुपये किलो के हिसाब से बिकता है.
आए दिन कम पड़ जाती हैं मछलियां
मछली की खरीदारी करने पहुंचे राजू सिंह ने बताया कि छपरा का यह पहला बाजार है, जहां लोग मछली खरीदने के लिए पहले से ही मौजूद रहते हैं. दुकानदारों को भी बेचने में कोई दिक्कत नहीं होती. उनकी सारी मछलियां बिक जाती हैं. आए दिन मछलियां कम पड़ जाती हैं. बताया कि यहां लोकल मछली बेची जाती है, जिसमें काफी स्वाद मिलता है. यही वजह है शौकीन लोग दूर-दूर से यहां मछली खरीदने आते हैं. बता दें कि यह बाजार ब्रहपुर ढाला मछली बाजार के नाम से प्रसिद्ध है जो जलालपुर के पास रोज लगता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, Chapra news, मछली
पहले प्रकाशित : 09 अप्रैल, 2023, रात 8:30 बजे IST
[ad_2]
Source link