Home Bihar Chaiti Chhath Puja 2023: चैती छठ पूजा के लिए बक्सर से गंगाजल लेकर टैंकर औरंगाबाद रवाना, जानें परंपरा

Chaiti Chhath Puja 2023: चैती छठ पूजा के लिए बक्सर से गंगाजल लेकर टैंकर औरंगाबाद रवाना, जानें परंपरा

0
Chaiti Chhath Puja 2023: चैती छठ पूजा के लिए बक्सर से गंगाजल लेकर टैंकर औरंगाबाद रवाना, जानें परंपरा

[ad_1]

गुलशन सिंह
बक्सर. लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शनिवार यानी आज से प्रारम्भ हो रहा है. ऐसे में सभी जगहों पर भक्तिमय महौल बना हुआ है. इसी कड़ी में बक्सर में बहने वाली उत्तरायणी गंगा के गंगाजल को टैंकर में भरकर औरंगाबाद जिले में स्थित प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर के सरोवर के जल में मिलाने के लिए शुक्रवार की देर शाम रवाना किया गया. बक्सर से गंगाजल को औरंगाबाद भेजने वाले चिलहरी गांव निवासी कतवारू सिंह ने बताया कि विगत कई सालों से उनके द्वारा पतित पावनी गंगा का पवित्र जल छठ पर्व में इसी तरह टैंकर से औरंगाबाद के देव भेजा जाता रहा है.

7 साल पूर्व सांसद ने सरोवर की सफाई कर मिथक को तोड़ा
कतवारू सिंह ने बताया कि देव सरोवर की सफाई को लेकर एक मिथ्या भी थी जो सात साल पहले टूट गई. लोगों में यह भ्रम था कि जो इस सरोवर की सफाई करवाएगा उसके साथ अप्रिय घटनाएं हो जाएगी. जिसके कारण सैकड़ों वर्षों से सफाई नहीं की गई थी. हालांकि वहां के स्थानीय सांसद सुशील सिंह ने 7 साल पहले जब देव सरोवर की सफाई पहली बार कराया था, तभी सरोवर की शुद्धिकरण के लिए उत्तरायणी गंगा के जल बक्सर से मंगाना शुरू हुआ. उसी समय से लगातार चैती छठ और कार्तिक माह के छठ पूजा में बक्सर से गंगाजल भेजने का सिसलिसा शुरू हुआ जो जारी है.

भेजा गया 12 हजार लीटर गंगाजल
कतवारू सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत मिश्रवलिया गंगा घाट पर टैंकर में तकरीबन 12 हजार लीटर गंगाजल मोटर मशीन द्वारा भरा गया. इसके बाद टैंकर को औरंगाबाद जिले के लिए रवाना किया गया. कतवारू सिंह ने बताया कि इस गंगाजल को शनिवार की शाम देव सरोवर के जल में मिलाया जाएगा. फिर 11 हजार दियों के साथ भव्य गंगा आरती की जाएगी. उन्होंने बताया कि आज नहाए खाये के साथ चैती छठ पूजा शुरू हो गई है.

रविवार को खरना एवं सोमवार को डूबते सूर्य को व्रती अर्ध्य देंगे इसके बाद मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही चैती छठ का समापन होगा. उन्होंने बताया कि बिहार में देव सूर्य मंदिर और सरोवर के प्रति लोगों का विशेष आस्था है. यहां हर साल छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है.

टैग: Aurangabad, Bihar Chhath Puja, बिहार के समाचार, बक्सर न्यूज, चैत्र नवरात्रि, Chhath Puja

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here