[ad_1]
Bihar News in Hindi : बिहार में सियासी उठापटक के बीच बड़ा अपडेट सामने आया जब सीबीआई के अधिकारी पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे। सीबीआई अफसर सुबह-सुबह राबड़ी आवास पहुंचे और छापेमारी में जुट गए। दो-तीन गाड़ी हैं जो कि राबड़ी आवास के अंदर मौजूद है। लगातार छापेमारी जारी है।
जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की रेड
जानकारी के मुताबिक, जमीन देकर नौकरी देने के मामले को लेकर सीबीआई की टीम छापेमारी करने पहुंची है। सीबीआई के अधिकारी दो-तीन गाड़ी में आए। बताया जा रहा कि सीबीआई की टीम पहुंचने से पहले सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आवास से निकल गए थे। आज विधानसभा का सत्र भी है, जिसमें डिप्टी सीएम शामिल होने के लिए राबड़ी आवास से निकल गए थे।
‘राबड़ी आवास पर CBI रेड का पुराना इतिहास’
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी खुद आवास पर खुद मौजूद हैं। सीबीआई की टीम छापेमारी में लगी हुई है। कई सुरक्षाकर्मी भी हैं जो भी आवास में जमे हुए हैं। सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह भी पहुंचे हैं। इस कार्रवाई पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि, ‘राबड़ी आवास सीबीआई की रेड का पुराना इतिहास रहा है।’
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link