[ad_1]
ईडी की टीम ने शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न ठिकानों के अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर,दिल्ली एनसीआर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी एक साथ छापेमारी की गयी। इस दौरान रांची में पूजा सिंघल के करीबी एक सीए के घर से लगभग 17 करोड़ रुपये कैश मिले। बताया जा रहा है कि उसने घर में पैसे का बिछौना बनाकर रखा था। इसके अलावा उसके पास से 8 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी मिलने की खबर हैं, लेकिन इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। वहीं बिहार के मधुबनी से पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं जब ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार से जब्त 17 करोड़ रुपये के कैश के बारे में जानकारी मांगी, तो उन्होंने कहा कि यह राशि उसकी है और वे अगले फाइनेंशियल ईयर में इसे दिखाने वाले थे, लेकिन इतनी बड़ी राशि उनके पास कहां से आयी और घर में क्यों रखी, इसका वह सही से जवाब नहीं दे पाये।
[ad_2]
Source link