
[ad_1]
रिपोर्ट : गुलशन सिंह
बक्सर. इन दिनों भोजपुरी सिंगर पर अश्लीलता को लेकर पुलिस की कार्रवाई सुर्खियों में है. भोजपुरी गीतों से अश्लीलता और जातीय हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय द्वारा एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद बक्सर में पुलिस ने पिछले दिनों एक भोजपुरी सिंगर पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. इस खबर से न केवल भोजपुरी इंडस्ट्री में, बल्कि सार्वजनिक स्थलों पर बेधड़क अश्लील गीत बजाने वाले वाहन चालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
इस कार्रवाई के संबंध में बीते दिनों बक्सर एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया था कि जिले के सिमरी थाना इलाके के काजीपुर गांव के रहनेवाले अहमद राजा ने एक भोजपुरी गायिका के नाम पर अश्लील गाना गा कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली उसी समय उस इलाके के थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया. इस मामले में पुलिस ने स्वतः सज्ञान लेते हुए सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ आरोपी सिंगर अहमद को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया. फिलहाल अहमद राजा बक्सर के केंद्रीय कारागार में बंद हैं.
15 साल से गायकी के पेशे में
इस पूरे मामले के बाद न्यूज18 लोकल की टीम आरोपी गायक अहमद राजा के गांव काजीपुर पहुंची. घर पर मौजूद आरोपी के पिता गुलजार अहमद और माता आइसा खातून से बातचीत की. पिता गुलजार अहमद ने बताया कि अहमद राजा उनका छोटा पुत्र है. उन्होंने बताया कि उनका लड़का 15 साल से गायकी के क्षेत्र में काम कर रहा है. लेकिन, इससे पहले कभी उसने अश्लील गीत नहीं गाया. उसके साथ इस तरह की घटना पहली बार हुई है.
थाना बुलाकर कर लिया अरेस्ट
सिंगर के पिता गुलजार अहमद ने बताया कि उनके बेटे को पकड़ने के लिए पुलिस घर पर नहीं आई थी, बल्कि सिमरी थाना की पुलिस ने फोन कर अहमद को थाने बुलाया और वहीं उसे कैद कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी उनके परिवार को पहले से नहीं थी. उन्होंने बताया कि अहमद भोजपुरी गायिका को लेकर क्यों अश्लील गीत गाया ये उन्हें मालूम नहीं. उन्होंने बताया कि अहमद गीत संगीत में अपना गुरु पड़ोसी गांव डुमरी निवासी गायक कमलबास कुंवर, चकनी के गायक जयनाथ चौधरी और अनूप सिंगर को मानता है.
बड़े कलाकारों पर भी हो कार्रवाई
गुलजार ने कहा कि उनके बेटे की तरह अन्य भोजपुरी कलाकारों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जो अश्लील गीत गा रहे है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा जेल से छूटकर आएगा तो उसे समझाएंगे कि भविष्य में फिर कभी अश्लील गीत नहीं गाए. वहीं काजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी ने अश्लीलता के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि न सिर्फ छोटे कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई हो बल्कि भोजपुरी के उन बड़े सुपर स्टार कलाकारों पर भी पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए जो समाज में जातीय हिंसा और अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: Bhojpuri Singer, बिहार के समाचार, बक्सर न्यूज
पहले प्रकाशित : 23 फरवरी, 2023, 23:40 IST
[ad_2]
Source link