[ad_1]
रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर. जिले के किसान अब हाईटेक हो जाएंगे, ऐसा इसलिए कि फसलों पर छिड़काव करने के लिए स्थानीय किसानों को अब आसानी से ड्रोन की सुविधा जिले में उपलब्ध हो जाएगी. ड्रोन से फर्टिलाइजर के छिड़काव का सफल प्रशिक्षण महाराजा कोठी के समीप किसान कामेश्वर सिंह के सब्जी के डेढ़ एकड़ खेत में किया गया.
इस मौके पर बॉयो-20 फर्टिलाइजर के प्रबंध निदेशक मदन मोहन पांडेय, क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह व वीरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे. ये ड्रोन जिले के पुराना भोजपुर स्थित मनोज बीज भंडार में उपलब्ध है. इस संबंध में मनोज बीज भंडार के संचालक संजय कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में उनके यहां दो ड्रोन मौजूद है. जिनका सफल प्रशिक्षण किया गया.
ड्रोन के लिए किसान दिए गए नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
संजय कुमार ने बताया कि पहले किसानों को खेत में आवश्यकता से अधिक मात्रा में फर्टिलाइजर व अन्य का छिड़काव करना पड़ता था. जिससे न सिर्फ फसलों पर असर पड़ता था बल्कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी क्षीण होती थी. वहीं अब ड्रोन की मदद से किसानों के खेतों में फर्टिलाइजर का छिड़काव आवश्यकतानुसार कम समय में हो जाएगा.
जो भी किसान अपने खेतों में ड्रोन से कीटनाशक दवाओं एवं फर्टिलाइजर का छिड़काव कराना चाहते हैं, उन्हें या तो पुराना भोजपुर स्थित मनोज बीज भंडार पर पहुंचना होगा या फिर उनके माेबाइल नंबर 91 99346 86798 पर संपर्क करना होगा. उन्होंने बताया कि उनके यहां फिलहाल दो ड्रोन की सुविधा उपलब्ध है. हालांकि, अभी दो और ड्रोन अगले कुछ दिनों में आने वाला है.
डेढ़ एकड़ के लिए ड्रोन का किराया है 500 रूपए
संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान भाई ड्रोन की सेवा लेना चाहते हैं तो उन्हें डेढ़ एकड़ में छिड़काव के लिए 500 रूपए ड्रोन का किराया देय होगा. जिसके बाद उनके यहां से ड्रोन के प्रशिक्षण प्राप्त संचालक किसान के खेत पर पहुंचकर कीटनाशक व फर्टिलाइजर का छिड़काव करेंगे. यदि कोई किसान ड्रोन खरीदना चाहते हैं तो उन्हें एक ड्रोन के लिए 8 लाख रुपए खर्च करने होंगे.
इसके बाद 7 दिनों में उन्हें ड्रोन उपलब्ध करा दिया जाएगा. संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में इन दिनों बड़ी संख्या में किसान तकनीकी खेती से जुड़कर नए तरीके से खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इसमें ड्रोन के आने से निश्चित रूप से कृषि कार्यों में नया आयाम स्थापित होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, बक्सर न्यूज
पहले प्रकाशित : 30 मार्च, 2023, दोपहर 2:32 IST
[ad_2]
Source link