Home Bihar Buxer News : बक्सर में अनंत सिंह का लाडला बटोर रहा है सुर्खियां, हवा में करता है बातें, जानिए कौन है यह

Buxer News : बक्सर में अनंत सिंह का लाडला बटोर रहा है सुर्खियां, हवा में करता है बातें, जानिए कौन है यह

0
Buxer News : बक्सर में अनंत सिंह का लाडला बटोर रहा है सुर्खियां, हवा में करता है बातें, जानिए कौन है यह

[ad_1]

रिपोर्ट: गुलशन सिंह

बक्सर.
पूर्व विधायक अनंत सिंह का नाम जेहन में आते हीं बाहुबली से लेकर छोटे सरकार की छवि उभरने लगती है. छोटे सरकार से जुड़ी हर चीज चर्चा का विषय बन जाता है. अबकी बार मोकामा में नहीं बल्कि बक्सर में चर्चा हो रही है. चर्चा छोटे सरकार की नहीं बल्कि उनके लाडले की हो रही है. यह लाडला कोई और नहीं बल्कि हवा में बात करने वाला उनका घोड़ा है. जिसका नाम हीं लाडला है.

दरअसल, बक्सर जिला के ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के नाम पर मुगल काल से हीं विश्व प्रसिद्ध पशु मेला लगते आ रहा है. इसमें देश के कोने-कोने से पशु प्रेमी पहुंचते हैं. प्रत्येक साल यहां पशु मेला फाल्गुनी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर लगता है. वही पशु मेला के अंत में घोड़ा रेस का आयोजन होता है. जिसमेंछोटे सरकार अनंत सिंह का घोड़ा लाडला भी पहुंचा हुआ है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ब्रह्मपुर पशु मेला में बना आकर्षण का केंद्र

प्रत्येक वर्ष ब्रह्मपुर में पशु मेला के अंतिम दिन घोड़ा रेस का विराट आयोजन किया जाता है. इस बार भी 22 फरवरी को घोड़ा रेस का आयोजन होगा. जिसमें हिस्सा लेने के लिए कई रेसर घोड़े ब्रह्मपुर पहुंच चुके है. इसमें से एक बिहार के छोटे सरकार के नाम से चर्चित मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह का घोड़ा लाडला भी है जो अब तक कई प्रतियोगिताओं को अपने नाम कर चुका है. मेला में लाडला को लेकर के आए छोटे सरकार के प्रतिनिधि दाहो पहलवान ने बताया कि लाडला इस बार के घोड़ा रेस में विजेता बनने के लिए बिल्कुल तैयार है.

पांच वर्ष का है छोटे सरकार का घोड़ा लाडला

लाडला के घुड़सवार इस्माइल खान बताते है कि अब तक इसने विभिन्न जगहों पर अपने नाम कई पुरस्कार किया है.लाडला का उम्र अभी 5 वर्ष है और यह सिंधी नस्ल के घोड़ा है.वहीं इस्माइल खान को पूरा उम्मीद है कि लाडला ब्रह्मपुर के घोड़ा रेस में विजेता बनेगा. उनके मुताबिक लाडला जब मैदान में दौड़ता है तो हवा से बात करता है. इसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है. अब देखने वाली बात होगी कि घोड़ा रेस में लाडला विजेता बनता है या नहीं.

टैग: बिहार के समाचार, बक्सर न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here