Home Bihar Buxar News : भुजा फांकने में मशगूल रहे मेडिकल स्टाफ, नवजात को इंजेक्शन दिलाने के लिए भटकते रहे परिजन

Buxar News : भुजा फांकने में मशगूल रहे मेडिकल स्टाफ, नवजात को इंजेक्शन दिलाने के लिए भटकते रहे परिजन

0
Buxar News : भुजा फांकने में मशगूल रहे मेडिकल स्टाफ, नवजात को इंजेक्शन दिलाने के लिए भटकते रहे परिजन

[ad_1]

बक्सर : बिहार की सरकार लाख दावे कर ले कि उनके राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है लेकिन हालात ऐसे नहीं हैं। बक्सर के सदर अस्पताल में नवजात को टीका लगवाने के लिए परिजन घूमते रहे और स्वास्थ्यकर्मी टहलाते रहे। हद तो तब हो गई, जब इंजेक्शन देने वाले स्वास्थ्य कर्मी बैठकर भुजा फांकने में मशगूल रहे। नवजात को लेकर दंपति ओपीडी का चक्कर लगाते रहे। हालांकि ये पहला मामला नहीं है, जब बक्सर के सदर अस्पताल में इस तरह की घटना सामने आई हो। इसके पहले भी कई बार यहां इस तरह के मामले को लेकर मरीज के परिजनों ने हंगामा मचाया है। बाद में अस्पताल परिसर में न्यूज कवरेज को पहुंचे मीडियाकर्मियों की पहल पर नवजात को इंजेक्शन दिया गया।

बक्सर : नदांव में रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव

पटना-डीडीयू रेलखंड पर बक्सर-बरुना रेलवे स्टेशन के नदांव हाल्ट के पास 25 वर्षीय युवती की सर कटी लाश बरामद की गई। सिर नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई। घटना की जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट कमांडर दीपक कुमार ने बताया कि ये सूचना मिली थी कि नदांव के समीप एक युवती का शव ट्रैक पर पड़ा हुआ है, जिसका सिर नहीं है। सूचना के बाद मौके पर जीआरपी की टीम के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पहचान की कोशिश भी शुरू कर दी गई है।

भोजपुर : गेहूं के खेत में लगी भीषण आग
चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोनबरसा के बधार में सैकड़ों बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। अचानक खेत में लगी आग ने भयानक रूप ले लिया और देखते ही देखते सैकड़ों बीघे में लगी गेहूं की फसल जल गई। इस बात की जानकारी जैसे ही किसानों को लगी वे आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी वहां जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था। धीरे-धीरे इस के आगोश में कई बीघे में लगी फसल आ गई और किसानों के सामने उनकी गाढ़ी मेहनत की कमाई जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कई दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। वहीं, मौके पर चरपोखरी के अंचलाधिकारी भी पहुंचे। फसल क्षति का आकलन किया। स्थानीय किसानों ने प्रशासन से जले हुए फसल का मुआवजा देने की मांग की।

आरा : रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुविधा
रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित प्लेटफॉर्म संख्या चार शुरू हो गया। साथ ही दक्षिणी छोर पर नवनिर्मित स्टेशन भवन का उद्घाटन भी हो गया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक प्रभात कुमार भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि लगभग 32 करोड़ रुपए की लागत से आरा में दक्षिण दिशा में 577 मीटर लंबे नए प्लेटफॉर्म, स्टेशन भवन और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया गया। इस नए प्लेटफॉर्म के बनने से न केवल सासाराम की ओर जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी, बल्कि मेन लाइन की गाड़ियों का ठहराव भी सुनिश्चित होने से क्षेत्र की जनता और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here