Home Bihar Buxar News: बक्सर में पहली बार 883 शिक्षकों को मिला MACP के तहत प्रमोशन, लंबे समय से थी मांग

Buxar News: बक्सर में पहली बार 883 शिक्षकों को मिला MACP के तहत प्रमोशन, लंबे समय से थी मांग

0
Buxar News: बक्सर में पहली बार 883 शिक्षकों को मिला MACP के तहत प्रमोशन, लंबे समय से थी मांग

[ad_1]

रिपोर्ट: गुलशन सिंह
बक्सर. जिले में एमएसीपी प्रोन्नति की मांग को लेकर सरकारी शिक्षकों द्वारा लंबे अरसे से संघर्ष किया जा रहा था. अब शिक्षकों के उस संघर्ष का फल मिलने का समय आ गया है. दरअसल, शिक्षा विभाग स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शारिक अशरफ ने जब जुलाई में पदभार ग्रहण किया था तभी आंदोलन कर रहे शिक्षक संघ को यह आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द एमएसीपी का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा. अब बहुप्रतीक्षित एमएसीपी प्रोन्नति के लाभ का रास्ता साफ हो गया है.

इस सम्बंध में डीपीओ स्थापना शारिक अशरफ ने न्यूज 18 लोकल से बातचीत के क्रम में बताया कि जिला प्रोन्नति समिति- सह- स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 14 जनवरी को ही एमएसीपी की अंतिम सूची पर मुहर लगाकर सहमति दे दी गई है. जिला में पहली बार इस प्रोन्नति का लाभ विभिन्न ग्रेड के 883 प्रारंभिक शिक्षकों को मिला है. इनमें मैट्रिक प्रशिक्षित ग्रेड के 870 और प्रधानाध्यापक ग्रेड के 13 शिक्षक शामिल हैं. वहीं 16 जनवरी को सूची का प्रकाशन एनआईसी के जिला वेबसाइट पर भी कर दिया गया है.

स्नातक ग्रेड के शिक्षकों से भी मांगा गया है आवेदन
डीपीओ ने बताया कि स्नातक ग्रेड के शिक्षकों की सूची बनाने की कवायद भी प्रारंभ कर दी गई है. इसके लिए स्थापना शाखा द्वारा स्नातक शिक्षकों को आवेदन जमा करने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है. जिसके तहत पात्र शिक्षक 22 जनवरी तक संबंधित कागजातों के साथ आवेदन जमा कर सकेंगे. एमएसीपी का लाभ मिलने के बाद वेतन विसंगतियों से संबंधित बहुत सारे मामले अपने आप ही सुलझ जाएंगे.

एमएसीपी प्रोन्नति लाभ की सूची जारी होने पर शिक्षकों में खुशी
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि प्रोन्नति संबंधी सूची जारी होने के बाद शिक्षक काफी खुश हैं. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने शिक्षा विभाग व डीपीओ के प्रति आभार व्यक्त किया है. वही डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिंह व सचिव शाहिद अली ने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद शिक्षकों को उनका हक मिला है. वहीं डीपीओ शारिक अशरफ ने शिक्षकों से यह अपील किया कि जिस प्रकार से विभाग शिक्षकों के वित्तीय संकट को दूर करने के लिए प्रयासरत है उसी तरह शिक्षक भी अपना जिम्मेवारी बखूबी निभाए तो बच्चों को पढ़ाई से सम्बंधित कोई परेशानी नहीं रह जायेगी.

टैग: बिहार शिक्षक

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here