[ad_1]
रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर. चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन जिले के इटाढ़ी पुलिस लाइन के समीप महदह स्थित महाशक्ति कालरात्रि नवदुर्गा धाम में नवमी तिथि को भव्य कन्या पूजन के साथ महोत्सव संपन्न हो गया. इसके पूर्व तकरीबन तीन घंटे तक मंदिर में हवन हुआ.
नवदुर्गा धाम के प्रमुख पुजारी द्वारिका दास जी महाराज ने बताया कि हर साल चैत्र एवं शारदीय नवरात्र के नवमी तिथि को मंदिर परिसर में सैकड़ों कन्याओं का पूजन करने के बाद भोजन कराया जाता है. उन्होंने बताया कि महानवमी को मां दुर्गा के 9 स्वरूपों के रूप में कन्याओं तथा भैरव के रूप में एक बालक का पूजा-अर्चना कर उनको भोजन कराते हुए यथा शक्ति द्रव्य देकर विदा किया जाता है.
कन्या पूजन के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी दिया गया संदेश
पुजारी द्वारिका दास जी महाराज ने बताया किइस बार मंदिर समिति की ओर से कन्याओं को अंवाला का पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. उन्होंने बताया कि 9 दिनों तक चैत्र नवरात्र में मां की आराधना के बाद नवमी को हवन कुंड में आहुति दे कर जगत जननी से जनकल्याण की मन्नत मांगी जाती है.
इससे पहले सप्तमी तिथि को मां कालरात्रि को ध्यान में रखकर महानिशा पूजन किया गया था. जिसमें रातभर भक्त माता रानी के जयकारे लगाते रहे. उन्होंने बताया कि कन्या पूजन के पीछे नारी सशक्तिकरण की अवधारणा भी छिपी है. उनके सम्मान कार्यक्रम से समाज में उनकी उत्कृष्ट स्थिति तथा उच्च स्थान होने का संदेश भी दिया जाता है.
464 कन्याओं का हुआ पूजन
मंदिर के सेवक अमित कुमार माली ने बताया कि वर्ष 2012 में इस मंदिर की स्थापना श्री द्वारिका दास जी महाराज के द्वारा कराई गई थी. उसके बाद से यहां लगातार चैत्र व शारदीय नवरात्र में कन्या पूजन किया जाता है. इस बार भी 464 कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें आदर सत्कार के साथ भोजन कराया गया. उन्होंने बताया कि ये सभी कन्याएं 5 वर्ष से कम आयु की थी. वैसे 5 वर्षीय 464 कन्याओं के पूजन व भोजन के बाद इससे अधिक उम्र वाली कन्याओं को भी मंदिर में श्रद्धा भाव से प्रसाद खिलाया गया.
1008 कन्याओं का किया गया पूजन
मंदिर के सेवक अमित कुमार माली ने बताया कि यह परंपरा दस सालों से चली आ रही है. अमित ने बताया कि अगले साल नवरात्र में 1008 कन्याओं के पूजन करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा का यह मंदिर जिले में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के भी श्रद्धालुओं के लिए बड़ा आस्था का केंद्र है. यहां बिहार के सासाराम, कैमूर, पटना के अलावा उत्तर प्रदेश के बनारस, देवरिया, गाजीपुर, बलिया जिलों से भक्त सजदा करने पहुंचते हैं. इस आयोजन स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, बक्सर न्यूज
पहले प्रकाशित : 30 मार्च, 2023, 21:22 IST
[ad_2]
Source link