Home Bihar Buxar Accident Inside Story : गड्ढे में पड़ी रही स्कॉर्पियो, पलटी बस के नीचे दबा रहा खलासी, बारात में मातम

Buxar Accident Inside Story : गड्ढे में पड़ी रही स्कॉर्पियो, पलटी बस के नीचे दबा रहा खलासी, बारात में मातम

0
Buxar Accident Inside Story : गड्ढे में पड़ी रही स्कॉर्पियो, पलटी बस के नीचे दबा रहा खलासी, बारात में मातम

[ad_1]

बक्सर : स्कॉर्पियो और बस की टक्कर (बक्सर दुर्घटना) में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चार लोग लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। बक्सर के धरहरा से निकल कर आरा की तरफ बारात जा रही थी। कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में हादसे के शिकार बारातियों के परिजनों ने बताया कि इस भीषण दुर्घटना (वृश्चिक और बस दुर्घटना) के बाद बस जहां सड़क पर पलट गई, वहीं उसका ड्राइवर शीशा तोड़ते हुए बाहर निकल कर सड़क पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, खलासी बस के नीचे दब गया था। वहीं, इस टक्कर के बाद स्कॉर्पियो सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई थी। अंधेरा होने की वजह से आने-जाने वाले किसी व्यक्ति का ध्यान उधर गया ही नहीं।

माना जा रहा है कि हादसे के तकरीबन एक घंटे के बाद जब लोगों ने बस को पलटे हुए देखा तो उन्होंने मौके पर रुक कर तफ्तीश करनी शुरू की। मौके पर बस का चालक मृत पाया गया। जबकि खलासी बस के नीचे दबा हुआ था। किसी तरह बस को उठाकर खलासी को निकाला गया। इसी बीच किसी की नजर सड़क के किनारे गड्ढे में पड़ी। स्कॉर्पियो भी उलटी पड़ी थी। किसी तरह उसे सीधा किया गया और घायलों को कार से बाहर निकाला गया। मौके पर संजय सिंह नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि अन्य को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

हादसे के बाद स्कॉर्पियो का एयरबैग खुल गया था। इसके कारण आगे बैठे चालक और उसके समीप बैठे एक अन्य व्यक्ति की जान बच गई। हालांकि, उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। वो अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। घटना में किसकी गलती थी ये अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटनास्थल पर बस रॉन्ग साइड में देखी गई, ऐसे में ये माना जा रहा है कि बस चालक संतुलन खो बैठा था, जिसके कारण सामने से आ रही स्कार्पियो से उसकी टक्कर हो गई।

हादसे में जख्मी चार लोगों का इलाज बक्सर के वीके ग्लोबल अस्पताल में चल रहा है। ये सभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। डॉ वीके सिंह ने बताया कि घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं, बाकी घायलों के परिजनों ने बताया कि दो घायलों को सदर अस्पताल और दो अन्य को मां शिवरात्रि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

दुर्घटना के शिकार हुए बारातियों के परिचितों ने बताया कि जो लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं, वो नया भोजपुर थाना क्षेत्र के धरहरा से बारात में शामिल होने के लिए भोजपुर जिले के बिहिया जा रहे थे। इसी बीच उनकी स्कॉर्पियो सामने से आ रही एक बस से टकरा गई। गाड़ी में आठ लोग सवार थे जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई है चार की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस हादसे में बस के चालक और खलासी की भी मौत हो गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here