Home Bihar Budget 2023 निराशाजनक, Bihar की अनदेखी की गई… बजट पर बोले सीएम नीतीश कुमार

Budget 2023 निराशाजनक, Bihar की अनदेखी की गई… बजट पर बोले सीएम नीतीश कुमार

0
Budget 2023 निराशाजनक, Bihar की अनदेखी की गई… बजट पर बोले सीएम नीतीश कुमार

[ad_1]

नीतीश कुमार ने कहा कि कुल मिलाकर बजट से बिहार के आर्थिक विकास में कुछ लाभ मिलता प्रतीत नहीं हो रहा । इससे पूर्व बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने एक बार फिर बिहार की जनता को धोखा दिया है।

nitish kumar
सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना: केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को निराशाजनक बताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसमें दूरदृष्टि का अभाव है। सीएम नीतीश ने कहा कि हर वर्ष बजट की प्राथमिकताएं बदल दी जाती हैं, जो ध्यान केंद्रित न किए जाने और निधि के अभाव में पूरी नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को इस बजट से निराशा हाथ लगी है। एक बार फिर विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास का सपना बिहार जैसे राज्यों को आगे बढ़ाए बिना संभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समावेशी विकास के तहत बिहार सरकार ने केंद्रीय बजट (2023-24) में वित्त मंत्रियों की बैठक में राज्य के लिए 20,000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की थी, जिसे बजट में नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिये रोजगार सृजन को लेकर बजट में कोई खाका दिखाई नहीं दे रहा।

राज्यों की वित्तीय स्थिति को नजरअंदाज किया गया: सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्यों की वित्तीय स्थिति को नजरअंदाज किया गया है। राज्य सरकार की ऋण सीमा में वर्ष 2023-24 में कोई छूट नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने अपने ज्ञापन में इसे 4.5 प्रतिशत (4 प्रतिशत एवं 0.5 प्रतिशत सशर्त) तक रखने का आग्रह किया था, जो पिछड़े राज्यों के विकास में और नए रोजगार सृजन में लाभप्रद होता। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में भारत सरकार ने सात प्राथमिकताओं (सप्तऋषि) का निर्धारण किया है। यह केंद्र सरकार की पहले से चल रही योजनाओं की केवल ‘पुन: पैकेजिंग’ है।

सप्तऋषि के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान नहीं: नीतीश

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार 2016 से ही सात निश्चय-1 और वर्ष 2021 से सात निश्चय-2 के अन्तर्गत नई योजनाओं को सफलता से क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय आम बजट में बिहार सरकार की सात निश्चय योजनाओं की तर्ज पर ही सात प्राथमिकताएं (सप्तऋषि) निर्धारित की गई हैं। लेकिन इसके लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान नहीं किया गया है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here