Home Bihar Budget 2022 : निर्मला सीतारमण के पिटारे से JDU के लिए निकली ‘निराशा’… बजट के बाद पीएम मोदी से उपेंद्र कुशवाहा की गुहार

Budget 2022 : निर्मला सीतारमण के पिटारे से JDU के लिए निकली ‘निराशा’… बजट के बाद पीएम मोदी से उपेंद्र कुशवाहा की गुहार

0
Budget 2022 : निर्मला सीतारमण के पिटारे से JDU के लिए निकली ‘निराशा’… बजट के बाद पीएम मोदी से उपेंद्र कुशवाहा की गुहार

[ad_1]

Budget 2022 For Bihar : देश का बजट पेश हो चुका है। इस बजट में किसानों से लेकर बेरोजगारों तक के लिए बड़े-बड़े वादे हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ बिहार में बीजेपी की सहयोगी और सत्ताधारी JDU ने इसे निराशाजनक बताया है। जानिए क्यों…

 

nirmala sitharaman upendra kushwaha

हाइलाइट्स

  • निर्मला सीतारमण के पिटारे से JDU के लिए निकली ‘निराशा’
  • JDU ने निर्मला सीतारमण के बजट को निराश करने वाला बताया
  • मोदी सरकार के बजट से नीतीश की पार्टी क्यों निराश?
  • बजट के बाद पीएम मोदी से उपेंद्र कुशवाहा की गुहार
पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Budget 2022) ने देश के ‘फ्यूचर का बजट’ पेश कर दिया गया है। केंद्र के पिटारे (Union Budget 2022) से 60 लाख नौकरियों के अलावा कई और लोकलुभावन वादों की झड़ी निकली है। लेकिन नीतीश कुमार ‘निराश’ हैं। बिहार (Budget 2022 for Bihar) में बीजेपी की सहयोगी सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने निर्मला सीतारमण के बजट को निराश करने वाला बता दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के संसदीय बोर्ड के उपाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बकायदा गुहार तक लगा दी है और कहा कि उनकी ‘निराशा’ को दूर करने का उपाय किया जाए।

पढ़िए… मोदी के बजट से जेडीयू क्यों हो गई निराश
मोदी सरकार के देश के लिए पेश किए गए बजट 2022 से निराश होने को लेकर जेडीयू ने कारण भी बता दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया है कि ‘केन्द्रीय बजट विकसित राज्यों‌ के लिए ऐतिहासिक, परन्तु बिहार के लिए निराशाजनक है। वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को अनसुना कर हमसभी बिहारवासियों को निराश किया है। देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान।’ पढ़िए उपेंद्र कुशवाहा का ये ट्वीट…

आपका वोट दर्ज हो गया है।धन्यवाद

क्या-क्या होगा सस्ता?
चमड़ा, कपड़ा, खेती का सामान, पैकेजिंग के डिब्बे, मोबाइल फोन चार्जर और जेम्स एंड ज्वैलरी सस्ते होंगे। जेम्स एंड ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। कट और पॉलिश्ड डायमंड पर भी कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। एमएसएमई को मदद मुहैया कराने के लिए स्टील स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी छूट को 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। मेंथा ऑयल पर कस्टम ड्यूटी को घटाया गया। मोबाइल फोन के चार्जर, ट्रांसफॉर्मर आदि पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है, ताकि घरेलू मैन्युफैक्टरिंग को बढ़ावा दिया जा सके।

क्या-क्या हुआ महंगा?
कैपिटल गुड्स पर आयात शुल्क में छूट को खत्म करते हुए 7.5 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया गया है। इमिटेशन ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई, ताकि इसके आयात को कम किया जा सके। विदेशी छाता भी महंगा होगा। इसके अलावा इस साल अक्टूबर से बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल पर 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी लगेगी।

पिछले बजट में क्या हुआ था सस्ता-महंगा?
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डायरेक्‍ट टैक्‍स देने वालों को आम बजट 2021 में कोई राहत नहीं दी थी। हालांकि, सरकार ने शराब, काबुली चना, मटर, मसूर की दाल समेत कई उत्‍पादों पर कृषि इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर सेस लगाने की भी घोषणा की थी। निर्मला सीतारमण ने कस्‍टम्‍स में 400 से ज्‍यादा छूटों की समीक्षा करने का प्रस्‍ताव दिया। कई तरह के कच्‍चे माल पर कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाई और कुछ स्‍टील उत्‍पादों पर ड्यूटी हटाई गई है। इसके अलावा कॉपर स्‍क्रैप पर ड्यूटी को 5% से घटाकर 2.5% कर दिया गया। मोबाइल्‍स के कुछ पार्ट्स पर 2.5% ड्यूटी लगाई गई। पिछले बजट में कॉटन, सिल्‍क, प्‍लास्टिक, लेदर, इलेक्ट्रॉनिक्‍स आइटम्‍स, ऑटो पार्ट्स, सोलर प्रॉडक्‍ट्स, मोबाइल, चार्जर, इम्‍पोर्टेड कपड़े, रत्‍न, LED बल्‍ब, फ्रिज/एसी और शराब बजट में महंगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर नायलॉन के कपड़े, लोहा, स्‍टील, कॉपर आइटम्‍स, सोना, चांदी और प्‍लेटिनम जैसी चीजें सस्ती हुई थीं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : jdu nitish kumar upendra kushwaha on union budget 2022 special status for bihar
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here