[ad_1]
पटना. BSEB Bihar Board 10th Result: बिहार के मैट्रिक परीक्षार्थियों को अभी रिजल्ट के लिए अभी 15 दिन और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि मार्च के आखिरी तक भी रिजल्ट की सम्भावना नहीं दिख रही है. दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिस तरह से 16 मार्च को ही इंटर का रिजल्ट जारी कर देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया और बोर्ड ने अपने तीन साल के रिकार्ड को भी खुद ही तोड़ने का काम किया उसी प्रकार बोर्ड का लक्ष्य था कि मार्च के आखिरी सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट भी जारी करेंगे. लेकिन अब उम्मीद है कि रिजल्ट 5 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है.
बता दें कि मोतिहारी में 17 फरवरी को पहली पाली में आयोजित हुई गणित की परीक्षा को रद्द करने के बाद वहां 24 मार्च को 25 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा का आयोजन होगा. जिसकी वजह से रिजल्ट में देरी होगी. हालांकि बोर्ड ने बांकि 37 जिलों की कॉपियों का मूल्यांकन करवा लिया है लेकिन अब मोतिहारी की पुनर्परीक्षा के बाद उन सेंटर्स की कॉपियों के मूल्यांकन में वक्त लग सकता है. साथ ही सम्पूर्ण जिले के टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी मूल्यांकन के बाद ही सम्भव होगा. ऐसे में सूत्रों की माने तो राज्य के 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को अप्रैल से पहले रिजल्ट की खुशखबरी मिलने की सम्भावना कम है.
ये भी पढ़ें-
UPMSP UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान ऐसा नजर आएगा एग्जाम रूम, हैरान न हों स्टूडेंट
CBSE New academic session: 1 अप्रैल से शुरू होगा सीबीएसई स्कूलों के लिए नया शैक्षणिक सत्र
BSEB Bihar Board 10th Result: 1 पाली में होगी मोतिहारी में गणित की परीक्षा
मोतिहारी में गणित की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण ने जांच कमिटी गठित की थी, कमिटी की रिपोर्ट के बाद बोर्ड ने मोतिहारी अनुमंडल के 25 केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था. उन सभी 25 केंद्रों पर 24 मार्च को पुनर्परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा प्रथम पाली में ही सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक आयोजित की जाएगी. जो इस पुनर्परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उनको अनुपस्थित मानते हुए उन्हें अनुतीर्ण घोषित कर दिया जाएगा.
आपके शहर से (पटना)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
[ad_2]
Source link