
[ad_1]
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Sun, 30 Jan 2022 02:56 PM IST
सार
बीएसईबी यानी बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति की कक्षा 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार, एक फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं के संचालन एवं परीक्षार्थियों की सहायता के लिए बीएसईबी ने कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
बीएसईबी यानी बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति की कक्षा 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार, एक फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं के संचालन एवं परीक्षार्थियों की सहायता के लिए बीएसईबी ने कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिया है। लेकिन परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं के बेहद महत्वपूर्ण हैं कि वे परीक्षा से पहले अपने सिलेबस का क्विक रिवीजन कर लें, ताकि उनका पेपर अच्छा जाए। परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र पहले ही 16 जनवरी 2022 को जारी किया जा चुका है। प्रवेश-पत्र केवल स्कूल प्रिंसिपल द्वारा ही डाउनलोड किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने संबंधित स्कूलों से एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं ली है, उन्हें जल्द ही इसे ले लेना चाहिए।
[ad_2]
Source link