[ad_1]
पटना. BSEB 10th Result 2022: आज बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. खास बात यह है कि वर्ष 2016 के टॉपर्स घोटाले से देशभर में जिस बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की छवि धूमिल हुई थी वही बिहार बोर्ड वर्तमान में बिहार के स्टूडेंट्स के लिए पहली पसंद बन चुका है. यही कारण है कि हर वर्ष नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. परीक्षा से लेकर रिजल्ट की प्रणाली में बदलाव के बाद पिछले 4 वर्षों से बिहार बोर्ड रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी कर रहा है.
इसके परिणाम स्वरूप अब सीबीएसई हो या आईसीएसई दोनों बोर्ड के बच्चे बिहार बोर्ड के स्कूलों में नामांकन लेने के लिए उत्साहित रहते हैं. अब जरा आंकड़ों पर गौर कीजिए तो पता चलेगा कि कैसे बाकि बोर्ड के बच्चों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है. वर्ष 2018 में सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक उतीर्ण 47 हजार 421 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड के संस्थानों में नामांकन लिया. इसी साल आईसीएसई और अन्य बोर्ड के 12 हजार 123 विद्यार्थी सहित कुल 59,544 विद्यार्थियों ने देश के अन्य बोर्डों से आकर बिहार बोर्ड के संस्थानों में दाखिला लिया.
वर्ष 2019 में सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक उतीर्ण 69 हजार 460 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड के संस्थानों में इंटर में दाखिला लिया. वहीं आईसीएसई और अन्य बोर्डों से 16537 स्टूडेंट्स समेत देशभर के बोर्ड के 85 हजार 997 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड के संस्थानों में नामांकन लिया. वर्ष 2020 में सीबीएसई बोर्ड के मैट्रिक उतीर्ण 87,086 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड के संस्थानों में इंटर कक्षा में नामांकन लिया. आईसीएसई और अन्य परीक्षा बोर्ड के 20,267 विद्यार्थियों सहित 1,07,353 स्टूडेंट्स ने देशभर के अन्य बोर्ड से आकर बिहार बोर्ड में दाखिला लिया.
ये भी पढ़ें-
Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, रामायणी राय ने किया टॉप
BSEB 10th Result 2022 : यहां रोल नंबर डालकर देखें 10वीं का रिजल्ट और ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
90 प्रतिशत तक आ रहे हैं मार्क्स
वर्ष 2021 में सीबीएसई बोर्ड के मैट्रिक उतीर्ण 1,00,438 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड के संस्थानों में इंटर में नामांकन लिया. आईसीएसई और अन्य बोर्ड के 20,878 स्टूडेंट्स सहित देशभर के बोर्ड से आए कुल 1,21,316 स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड में दाखिला लिया. ऐसे में साल दर साल अन्य बोर्डों के विद्यार्थियों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं इसके साथ ही बिहार बोर्ड में भी अब मैट्रिक और इंटर में मेधा सूची में जगह बनानेवालों को 90 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स मिल रहे हैं.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link