Home Bihar BPSC Exam : बीपीएससी की तैयारी करने वाले ध्यान दें, बदल गया है परीक्षा का पैटर्न, जानिए क्या-क्या हुआ बदलाव

BPSC Exam : बीपीएससी की तैयारी करने वाले ध्यान दें, बदल गया है परीक्षा का पैटर्न, जानिए क्या-क्या हुआ बदलाव

0
BPSC Exam : बीपीएससी की तैयारी करने वाले ध्यान दें, बदल गया है परीक्षा का पैटर्न, जानिए क्या-क्या हुआ बदलाव

[ad_1]

रिपोर्ट-सच्चिदानंद

पटना. 68वीं बीपीएससी मेंस की परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए यह खबर बहुत जरूरी है. 12, 17 और 18 मई को मेंस की परीक्षा होने वाली है. उसके पहले बीपीएससी ने परीक्षा और रिजल्ट को लेकर एक बार फिर कई बड़े बदलाव किए हैं. 68वीं मुख्य परीक्षा से उत्तर पुस्तिका में अलग-अलग प्रश्नों का अलग-अलग पेज निर्धारित रहेगा, यानि किस प्रश्न का उत्तर किस पेज पर लिखना है यह तय रहेगा.

इसके अलावा प्रश्न पर आपत्ति अब ई-मेल की जगह पोर्टल पर ली जाएगी, वो भी निःशुल्क. इसके साथ ही पीटी कॉमन मेन्स का कटऑफ अलग होगा.समान अंक आने पर निबंध के अंकों के आधार पर ही रिजल्ट जारी होगा. आपके बता दें कि 5वें ऑप्शन पर भी आयोग विचार कर रही है. इसके लिए 68वीं पीटी में सफल अभ्यर्थी से राय ली जाएगी.

आपके शहर से (पटना)

क्या हुए बदलाव

68वीं मुख्य परीक्षा से उत्तर पुस्तिका में किस प्रश्न का उत्तर किस पेज पर लिखना है यह तय रहेगा. मुख्य परीक्षा में सफल किसी अभ्यर्थी को इंटरव्यू में 30 प्रतिशत से कम और 80 प्रतिशत से अधिक अंक देने पर इंटरव्यू बोर्ड को कारण स्पष्ट करना होगा. इससे इंटरव्यू बोर्ड पर किसी प्रकार का पक्षपात का आरोप नहीं लगेगा. असफल अभ्यर्थी द्वारा इंटरव्यू के अंकों को लेकर सवाल उठाए जाते हैं. ऐसी स्थिति में बोर्ड के कारण से उन्हें उत्तर मिल सकेगा.

इसके अलावा किसी प्रश्न पर आपत्ति अब ई-मेल की जगह पोर्टल पर ली जाएगी. पहली बार अभ्यर्थी आपत्ति निःशुल्क दे सकेंगे. दूसरी बार आपत्ति वे अभ्यर्थी ही दे सकेंगे, जिन्होंने पहली बार आपत्ति दी है, लेकिन दूसरी बार आपत्ति देने लिए शुल्क 500 रुपए देने होंगे. परीक्षा से जुड़े बदलाव की जानकारी आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद और सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रवि भूषण ने दी है.

पीटी कॉमन मेन्स का कट ऑफ अलग होगा

बीपीएससी एक समान परीक्षा के लिए अब अलग-अलग नहीं, बल्कि साल में संयुक्त रूप से एक ही प्रारंभिक परीक्षा लेगा. यानी कि ऐसी परीक्षा जिसमें पीटी, मेन्स और इंटरव्यू होते हैं. जैसे बीपीएससी, सीडीपीओ, सहायक अभियोजन पदाधिकारी (एपीपी). इनके लिए एक ही प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) होगी. हालांकि हर परीक्षा में मेन्स के लिए कट ऑफ अलग-अलग होगा. इसके अलावा मुख्य परीक्षा में एक ही अंक पर अधिक अभ्यर्थी के होने पर निबंध के अंक को आधार माना जाएगा.

निबंध में भी समान अंक आने की स्थिति में उन अभ्यर्थी को प्राथमिकता होगी, जिनकी उम्र अधिक है. साथ ही विभिन्न परीक्षाओं के लिए आयोग के वर्तमान सिलेबस की समीक्षा के बाद बदलाव हो सकते हैं. 30 सितंबर को निर्धारित 69 वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा में 5वां ऑप्शन रखा जाए या नहीं. इस पर 68वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में सफल 3590 अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के आवेदन के समय ही राय ली जाएगी.

टैग: बिहार के समाचार, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here