[ad_1]
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के 75वीं वर्षगांठ पर आए मुख्यमंत्री ने लंबे समय से आयोग के खाली पदों को लेकर एतराज जताकर पांच दिनों के अंदर नियुक्ति करने कहा। दो दिन में नियुक्तियां हो गईं। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बीपीएससी के सदस्यों के छह में खाली तीनों पदों पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी की।
तीनों रिटायर्ड अधिकारी बने हैं सदस्य
चकबंदी बिहार के सेवानिवृत निदेशक सर्व नारायण यादव, पर्यटन विभाग के सेवानिवृत निदेशक यशस्पति मिश्र और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सेवानिवृत निदेशक नवल किशोर को सदस्य नियुक्त किया गया है। यशस्पति मिश्र, नवल किशोर और सर्व नारायण यादव 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। बिहार लोक सेवा आयोग में इन तीनों सदस्यों की पोस्टिंग छह-छह साल के लिए है। इस दौरान अगर इनकी आयु 62 वर्ष हो जाती है तो उन्हें यहां से सेवानिवृति मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को आड़े हाथ लिया था
शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीपीएससी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव को ताकीद की थी कि पांच दिनों के अंदर सदस्यों के तीनों पदों पर नियुक्तियां करें। उन्होंने एतराज जताया था कि आयोग में एक अध्यक्ष के साथ छह सदस्यों का पद है और उसमें भी तीन सदस्यों के पद खाली होने की सूचना मिल रही है। उन्होंने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओर मुखातिब होकर कहा था कि आपके त्योहार में अभी समय है, इसलिए पांच दिनों यह नियुक्ति कराइए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में ऐसे पदों पर भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा आदि के रिटायर्ड अधिकारियों की नियुक्ति की बात कही थी। दो कार्यदिवसों के अंदर अब यह आदेश जारी हो गया है। मुख्यमंत्री ने यह आदेश देते हुए साफ कहा था कि बीपीएससी के जरिए युवाओं की भर्ती इतनी भारी संख्या में होने जा रही है और इसमें ही अधिकारी नहीं होंगे तो नियुक्ति प्रक्रिया धीमी रहेगी।
[ad_2]
Source link