Home Bihar BPSC 68th Main Exam: मुख्य परीक्षा के मॉडल पेपर में बड़ा बदलाव, जानिए तीन खंडों वाले प्रश्न पत्र से जुड़ी सारी बातें

BPSC 68th Main Exam: मुख्य परीक्षा के मॉडल पेपर में बड़ा बदलाव, जानिए तीन खंडों वाले प्रश्न पत्र से जुड़ी सारी बातें

0
BPSC 68th Main Exam: मुख्य परीक्षा के मॉडल पेपर में बड़ा बदलाव, जानिए तीन खंडों वाले प्रश्न पत्र से जुड़ी सारी बातें

[ad_1]

पटना : लगातार विवादों में रहे बीपीएससी ने 68वीं मुख्य परीक्षा का प्रश्न पत्र अपलोड कर दिया है। छात्र इसे बीपीएससी बिहार एनआईसी डॉट इन पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक और सचिव रविभूषण की ओर से अभ्यर्थियों को बताया गया है कि 68वीं परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। छात्र मॉडल प्रश्नपत्र को अपलोड कर उससे लाभ ले सकते हैं। छात्र पैटर्न से भी अवगत हो सकते हैं। बीपीएससी के मुताबिक मुख्य परीक्षा 900 अंकों की होगी। जिसमें सामान्य अध्ययन पेपर और एक और दो तथा निबंध के लिए 300-300 अंक निर्धारित किये जाएंगे। परीक्षा में निबंध को पहली बार शामिल किया गया है।

क्वालीफाइंग नंबर लाना होगा

बीपीएससी की ओर से कहा गया है कि ऐच्छिक विषय में अब क्वालीफाइंग नंबर भी प्राप्त करने होंगे। ऐच्छिक विषय के प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। वेबसाइट पर अपलोड किये गये मॉडल क्वेश्चन पेपर के मुताबिक सामान्य अध्ययन एक पेपर और दो में प्रश्न तीन खंडों में होंगे। पेपर पहला और पेपर दूसरा में पहला प्रश्न अनिवार्य होगा। दूसरे और तीसरे प्रश्न में विकल्पों की सुविधा होगी। खंड तीन में दो प्रश्न और उसके अलावा दोनों में एक-एक विकल्प होंगे। बीपीएसपी ने सभी डिटेल वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं। जहां से छात्र उसे देख सकते हैं।

अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।

मॉडल प्रश्न पत्र जारी

आयोग की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक भाग एक और भाग दो में 38-38 अंक और तीसरे खंड में 36-36 नंबर मिलेंगे। खंड एक में जो क्वेश्चन आएंगे। उनमें एक का प्रश्न आधुनिक भारत के इतिहार और संस्कृति से जुड़े होंगे। दूसरा खंड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स से जुड़े होंगे। इस क्रम में तीसरा खंड स्टैटिस्टिक एनालिसिस, ग्राफ और डिजाइन से जुड़ा होगा। जानकारी के मुताबिक जनरल स्टडी पेपर के दो से तीनों खंडों का पहला प्रश्न पूरी तरह अनिवार्य होगा। सभी भाग में एक और दो में प्रश्न संख्या दो और तीन के अलावा खंड तीन में प्रश्न संख्या दो में एक-एक विकल्प दिया जाएगा। इनमें से किसी भी एक प्रश्न का जवाब देना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा।

UP Board Exam: 16 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षा, ये मॉडल पेपर आपको बनाएंगे एग्जाम रेडी!

सभी खंडों में कई प्रश्नों के विकल्प

जानकारी के मुताबिक खंड एक और दो के लिए 38-38 और 36-36 अंक निर्धारित किया गया है। जिसमें बीपीएससी ने भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था और भुगोल के अलावा खंड तीन में विज्ञान और तकनीकी के प्रश्नों को शामिल किया है। वेबसाइट पर अपलोड मॉडल प्रश्न पत्र बता रहे हैं कि तीन सौ अंकों के निबंध को भी इसमें शामिल किया गया है। 100-100 अंकों के तीन निबंध होंगे। इनमें से सभी खंड में कई विकल्प शामिल होंगे। जिसमें से किसी एक का जवाब देना होगा। हालांकि आयोग की ओर से ये क्लियर नहीं किया गया है कि सभी खंड में अभ्यर्थियों को कितने विकल्प दिये जाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here