Home Bihar BPSC 67th Result CutOff: 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, यहां जानें श्रेणीवार कट ऑफ प्रतिशत

BPSC 67th Result CutOff: 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, यहां जानें श्रेणीवार कट ऑफ प्रतिशत

0
BPSC 67th Result CutOff: 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, यहां जानें श्रेणीवार कट ऑफ प्रतिशत

[ad_1]

बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम अधिसूचना

बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम अधिसूचना
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स एंड बीपीएससी

ख़बर सुनें

बीपीएससी 67वीं रिजल्ट कटऑफ: बीपीएससी की 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार, 17 नंवबर को जारी कर दिया गया है। परिणाम में 11,607 उम्मीदवार अगले चरण के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। यहां इस खबर में बीपीएससी के परीक्षा परिणाम का विश्लेषण श्रेणीवार कट ऑफ के साथ किया गया है। जहां अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क्स सर्वाधिक 113 अंक रहे हैं तो वहीं, सबसे कम कट ऑफ मार्क्स बीसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 03 अंक रहे हैं।

यह भी पढ़ें : BPSC 67th Result Out: बीपीएससी ने जारी किया 67वीं प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम, प्रीलिम्स में 11607 क्वालिफाई

BPSC 67th Result: श्रेणी वार सफल उम्मीदवारों की संख्या

बीपीएससी ने परिणाम अधिसूचना में बताया कि सफल घोषित कुल 11607 उम्मीदवारों में से अनारक्षित कोटि (01) के अंतर्गत 5039, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (07) के अंतर्गत 1069, अनुसूचित जाति (02) कोटि के अंतर्गत 1411, अनुसूचित जनजाति (03) कोटि के अंतर्गत 107 अत्यंत पिछड़ा वर्ग (04) कोटि के अंतर्गत 1710, पिछड़ा वर्ग (05) कोटि के अंतर्गत 1983 एवं पिछड़े वर्ग की महिला (06) कोटि के अंतर्गत 288 उम्मीदवार हैं।

BPSC 67th Result CutOff टेबल से समझें किसका-कितना कट ऑफ

उम्मीदवारों की श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स
अनारक्षित 113
अनारक्षित (स्त्री.) 9
ईडब्ल्यूएस 9
ईडब्ल्यूएस (महिला) 105
अनुसूचित जाति 104
एससी (महिला) 93
अनुसूचित जनजाति 100
अनुसूचित जनजाति (महिला) 96
ईबीसी 109
ईबीसी (महिला) 102
बीसी 109
बीसी (महिला) 105
बीसीएल 3
विकलांग (VI) 94
विकलांग (डीडी) 89
विकलांग (ओएच) 105
अक्षम (एमडी) 71
पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियां 103

BPSC 67th Result स्कोरकार्ड जल्द होंगे जारी

बीपीएससी ने बताया कि उपर्युक्त परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के अंक पत्र (आरक्षण कोटिवार कट-ऑफ अंक सहित) शीघ्र आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर Marksheet कॉलम के अंतर्गत प्रकाशित किए जाएंगे, जिन्हें उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि अथवा निबंधन संख्या एवं जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। उक्त वेबसाइट पर परीक्षाफल के साथ ही सामान्य अध्ययन विषय का अंतिम आदर्श उत्तर भी प्रकाशित है, जिनके आधार पर ओएमआर उत्तर पत्रकों का मूल्यांकन किया गया है।

विस्तार

बीपीएससी 67वीं रिजल्ट कटऑफ: बीपीएससी की 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार, 17 नंवबर को जारी कर दिया गया है। परिणाम में 11,607 उम्मीदवार अगले चरण के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। यहां इस खबर में बीपीएससी के परीक्षा परिणाम का विश्लेषण श्रेणीवार कट ऑफ के साथ किया गया है। जहां अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क्स सर्वाधिक 113 अंक रहे हैं तो वहीं, सबसे कम कट ऑफ मार्क्स बीसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 03 अंक रहे हैं।

यह भी पढ़ें : BPSC 67th Result Out: बीपीएससी ने जारी किया 67वीं प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम, प्रीलिम्स में 11607 क्वालिफाई



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here