Home Bihar BPSC 2019 AE Civil exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया AE Civil एग्जाम का शेड्यूल

BPSC 2019 AE Civil exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया AE Civil एग्जाम का शेड्यूल

0
BPSC 2019 AE Civil exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया AE Civil एग्जाम का शेड्यूल

[ad_1]

BPSC 2019 AE Civil exam schedule released: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 2019 Assistant Engineer, Civil Written (Objective) Competitive Exam के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा नोटिस देख सकते हैं.

नोटिस के अनुसार, परीक्षा 12 और 13 फरवरी, 2022 को तीन शिफ्ट्स – सुबह 10.00 बजे से 11.00 तक, सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 तक और दोपहर 2.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर सहित चार जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी.

आवेदक 7 मार्च, 2022 से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. डाक के माध्यम से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
-आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर 2019 एई एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
-अपनी लॉगिन डिटेल सबमिट करें.
-एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
-भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 147 एई पदों को भरने के लिए ये भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. बीपीएससी ने मार्च 2019 में आवेदन प्रक्रिया आयोजित की थी.

यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिस

पढ़ें शेड्यूल-
बीपीएससी 2019 एई सिविल परीक्षा कार्यक्रम

ये भी पढ़ें:
Indians In Ukraine: यूक्रेन से MBBS करने वाले भारतीय अब क्या करेंगे? उनके काम आ सकते हैं ये ऑप्शन
GATE 2022 Result: इस दिन जारी होगा गेट रिजल्ट, अभी से जानें चेक करने के स्टेप्स

आपके शहर से (पटना)

टैग: BPSC, BPSC exam

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here