Home Bihar Bochahan Result 2022 : बोचहां रिजल्ट पर कौन रिलैक्स…किसने बांटी मिठाई, क्या सोच रहे होंगे नीतीश? जानिए

Bochahan Result 2022 : बोचहां रिजल्ट पर कौन रिलैक्स…किसने बांटी मिठाई, क्या सोच रहे होंगे नीतीश? जानिए

0
Bochahan Result 2022 : बोचहां रिजल्ट पर कौन रिलैक्स…किसने बांटी मिठाई, क्या सोच रहे होंगे नीतीश? जानिए

[ad_1]

मुजफ्फरपुर/पटना : बिहार में एक ही सीट पर विधानसभा का उपचुनाव था, जिसे आरजेडी ने जीत लिया। वैसे ये सीट एनडीए की थी, जो बीजेपी से होते हुए वीआईपी तक पहुंची थी। मगर मुकेश सहनी का कैलकुलेशन गड़बड़ा गया और अकेले पड़ गए। आरजेडी ने एनडीए से सीट को छीना है तो वहां लड्डू बंटना स्वाभाविक है, मगर वीआईपी के मुकेश सहनी ने भी मुंह मीठा किया और दूसरों का कराया। जेडीयू के खेमे में फिलहाल खामोशी है, मगर नीतीश कुमार रिलैक्स जरूर महसूस कर रहे होंगे। प्रेशर कुछ कम फील कर रहे होंगे। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी ने हार का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ ही दिया है। दरअसल, बोचहां में एनडीए की ओर से चार पार्टियां (बीजेपी, जेडीयू, हम और एलजेपी-पारस) मैदान में थीं। जबकि लेफ्ट पार्टियों के साथ तेजस्वी यादव मोर्चे पर थे।

बोचहां रिजल्ट देखकर मुस्कुरा रहे होंगे नीतीश!
मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट का रिजल्ट एनडीए के लिए अच्छा नहीं रहा, खासकर बीजेपी के लिए। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नीतीश कुमार भी गए थे। जनसभा को संबोधित किए थे। बीजेपी की बेबी कुमारी को जीताने की अपील की थी। मगर लोगों ने नीतीश कुमार की बात नहीं मानी। कई बार बातों को नहीं मानना भी सुकून दे जाता है। बोचहां में आरजेडी की जीत से नीतीश कुमार इजी फील कर रहे होंगे। दबाव कम महसूस कर रहे होंगे। हालांकि जेडीयू की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे अंदाजा लगे कि पार्टी का ऑफिसियल स्टैंड क्या होगा। हाल के दिनों में बिहार बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच जुबानी बयानबाजी किसी से छिपी नहीं है। दोनों तरफ से तलवारें खींची रहती थी।
Bochaha Results 2022 : बीजेपी का ओवर कॉन्फिडेंस, भूमिहार वोटरों की नाराजगी, बोचहां में हार की इनसाइड स्टोरी
बीजेपी की हार पर मुकेश सहनी ने मुंह मीठा किया
मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार पर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी खुश है। उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई। बोचहां विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी के अमर पासवान ने बीजेपी की बेबी कुमारी को बड़े अंतर से हरा दिया। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी तीसरे स्थान पर रही। ऐसा कैलकुलेशन है कि ज्यादातर सवर्ण मतदाताओं ने भाजपा की बजाए राजद को वोट दिया है। 25 राउंड की गिनती में आरजेडी के अमर कुमार पासवान को कुल 82,562 वोट मिले जबकि बीजेपी की बेबी कुमारी को कुल 45,909 वोट मिले। वहीं, मुकेश सहनी की पार्टी VIP की उम्मीदवार गीता कुमारी को 29,279 वोट मिले।

तश्तरी

जीतनराम मांझी ने दिखाई बीजेपी को आंख
बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आते ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बीजेपी को आंख दिखा दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने टिकट देने में गलती की थी। बीजेपी के नए एक्सपेरिमेंट का नतीजा आज सबके सामने है। कैंडिडेट के सेलेक्शन में गलती बीजेपी से हुई है। बोचहां सीट से उम्मीदवार की घोषणा करने से पहले एनडीए के तमाम दलों के नेताओं से बातचीत करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जिसका खामियाजा आज हार के तौर पर बीजेपी को भुगतना पड़ा है। मुसाफिर पासवान जी के बेटे को टिकट ना देकर बीजेपी ने सबसे बड़ी गलती की। हमलोग तो पहले से ही समझ रहे थे कि रिजल्ट यही होने वाला है। इससे बीजेपी को सीख लेनी चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और रहेंगे। मांझी यहीं नहीं रूके, रिजर्वेशन को लेकर मांझी ने कहा कि आरक्षण को तोड़ा जा रहा है, छीना जा रहा है। संविधान के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि बिहार की सत्ता में मांझी की पार्टी भागीदार है। केंद्र में बीजेपी की सरकार है। मांझी को साफ-साफ बताना चाहिए कि संविधान के साथ खिलवाड़ कौन कर रहा है? कुल मिलाकर उनके निशाने पर बीजेपी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here