Home Bihar Bochaha By Election Result : ‘बोचहां की जनता ने सरकार को मारा डंडा, बीजेपी की हार से नीतीश कुमार खुश’, तेजस्वी बोले- हमें पता है… जानिए क्‍यों

Bochaha By Election Result : ‘बोचहां की जनता ने सरकार को मारा डंडा, बीजेपी की हार से नीतीश कुमार खुश’, तेजस्वी बोले- हमें पता है… जानिए क्‍यों

0
Bochaha By Election Result : ‘बोचहां की जनता ने सरकार को मारा डंडा, बीजेपी की हार से नीतीश कुमार खुश’, तेजस्वी बोले- हमें पता है… जानिए क्‍यों

[ad_1]

बोचहां में जीत के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनता को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि इस जीत के साथ हमारी जिम्‍मेदारी बढ़ गई है। A to Z को सम्‍मान और अधिकार देने की जिम्मेदारी है। हम इसे पूरा करेंगे। तेजस्‍वी यादव ने कहा कि जनता ने बीजेपी को डंडा मारने का काम किया है और हमारे मुद्दों में विश्‍वास जताया है।

tejasvi (3)
पटना : बोचहां उपचुनाव के नतीजों के बाद आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जनता के बीच आए। उन्‍होंने बोचहां की जनता का धन्यवाद दिया। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि इस विश्‍वास के बाद राष्ट्रीय जनता दल की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। तेजस्वी यादव ने कहा ये जनता की जीत है। इस प्रचंड जीत के लिए हम बोचहां की जनता को धन्यवाद देते हैं। अपनी बात को तेजस्वी यादव ने दोहराते हुए कहा कि ये जनता की जीत है, ये मुद्दों की जीत है, हम जिन मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए, उनकी जीत है। ये लोगों की पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई की मांगों की जीत है। तेजस्वी यादव ने कहा, बेरोजगारी इस वक्त चरम पर है। बीजेपी-जेडीयू ने मिलकर बिहार का भट्ठा बैठा दिया है।

Nitish Kumar on Bochaha Result : ‘जनता मालिक है…’, बोचहां रिजल्ट पर बोले सीएम नीतीश, जहांगीरपुरी हिंसा और कोरोना पर क्या कहा देखिए

नीतीश जी तो बहुत खुश होंगे, मुझे जानकारी मिली है : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बोचहां में जो परिणाम आया है उससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बहुत खुशी मिली होगी। उन्‍होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे जानकारी हुई है कि इस परिणाम से नीतीश जी को खुशी मिली है, लेकिन हम जनता का धन्यवाद करते हैं कि सभी लोगों ने हमें वोट किया है। बताते चलें कि तेजस्‍वी यादव कहते आ रहे हैं कि नीतीश कुमार पर बीजेपी लगातार दबाव बढ़ा रही थी, जिसका नतीजा है। इस करारी शिकस्त के बाद बीजेपी को अपनी सोशल इंजीनियरिंग को एक बार फिर से दुरुस्‍त करने की जरूरत है। लगातार जीत से बीजेपी निरंकुश होती जा रही है। जिसका नतीजा है वो अपने सहयोगियों और अपने कोर वोटरों की अनदेखी कर रही है।

Bochaha Result : ‘जीत हमारी तय है’, बोचहां में काउंटिंग के बीच आरजेडी उम्मीदवार ने ठोका दावा

जनता ने सरकार को मारा डंडा : तेजस्वी
जीत से उत्साहित नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि बोचहां की जनता ने इतने वोट से किसी को हराया होगा। जनता ने यहां सरकार को डंडा मारने का काम किया है। भ्रष्टाचार, धांधली से जनता त्रस्त है। किसी थाने में किसी की सुनवाई नहीं होती है। बिहार में अफसरशाही इतनी चरम पर है कि पुलिस सत्ता पक्ष के लोगों की भी नहीं सुनती है। विधायकों का भी नहीं सुनती है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने सरकार को चेताया, पूछा है कहां गया 19 लाख रोजगार का वादा, जनता ने पूछा है कि चुनाव में जो वादे किए गए वो कब पूरे होंगे।

Muzaffarpur News : बोचहां में भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट की वजह से BJP हारी? RJD की जीत पर उड़े गुलाल

इस जीत से मेरी जिम्‍मेदारी और बढ़ गई है : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस जीत के बाद मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई। खुशी तो है मगर इस खुशी के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। सबके सम्मान, सबके अधिकार की जिम्मेदारी बढ़ गई है। तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम सबका काम करेंगे। पिछड़े, अगड़े, सवर्ण, दलित, गरीब, अमीर, हिंदू, मुसलमान सभी ने हमें खुलकर वोट किया। हमें खुशी से ज्यादा अब इस बात की चिंता और चुनौती है कि हम जनता के पैमाने पर खरे कैसे उतरेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने हमारे ऊपर जो विश्वास दिखाया, उस विश्वास पर खरा उतरना हमारी चुनौती बन गई है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: तेजस्वी ने कहा, बोचाहन की जनता ने लाठी से सरकार को मारा… नीतीश जी ने ऐसा क्यों कहा कि वह इस नतीजे से खुश हैं?… क्या राज है?
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here