Home Bihar ‘BJP सरकार ने देश को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया’ Tejashwi Yadav ने दिल्ली में CM Kejriwal से की मुलाकात

‘BJP सरकार ने देश को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया’ Tejashwi Yadav ने दिल्ली में CM Kejriwal से की मुलाकात

0
‘BJP सरकार ने देश को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया’ Tejashwi Yadav ने दिल्ली में CM Kejriwal से की मुलाकात

[ad_1]

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस वक्त दिल्ली में है। लालू से मिलने के लिए उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी दिल्ली में है। आज मंगलवार को तेजस्वी यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। दोनों के बीच हुई मुलाकात की तस्वीर तेजस्वी यादव ने ट्वीट की है। ट्वीट में तेजस्वी ने मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के भी बताया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।


तेजस्वी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से हुई मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों, संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है। हम सभी को मिलकर देश बचाना है।’ तेजस्वी यादव के इस ट्वीट को नीतीश की विपक्षी एकता की मुहीम से जोड़कर देखा जा रहा है।

दरअसल पिछले साल महागठबंधन के साथ दोबारा सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में लगे थे। इसके लिए नीतीश कुमार ने दिल्ली में केजरीवाल से लेकर सोनिया गांधी तक के मुलाकात की थी। महागठबंधन के नेता, नीतीश कुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम पद का उम्मीदवार बनाने लगे थे। हालांकि नीतीश कुमार कई बार मीडिया में बयान दे चुके थे कि उन्हें पीएम बनने की कोई इच्छा नहीं, वे बिहार की जनता की सेवा करना चाहते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here