
[ad_1]
पटना. बिहार की राजनीति में बोचहां विधानसभा सीट (Bochaha Assembly Seat) उपचुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है. नीतीश सरकार (Nitish Government) में मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) इसको लेकर अपसेट हैं. मुकेश सहनी ने गीता राम को यहां से वीआईपी (VIP) का उम्मीदवार बनाया है. उनका स्पष्ट कहना है कि यह सीट पहले भी हमारी थी और हमारी ही रहेगी. यहां हमारी जीत पक्की है. बोचहां सीट पर हमारी तैयारी पूरी है. हम लोग लगातार वहां सीट को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं. इससे पहले भी हम लोगों ने कार्यकर्ताओं को तैयार किया था. मंगलवार को वहां के 35 बूथों के लिए हमने 70 मोटरसाइकिलों को रवाना किया है.
वीआईपी के अध्यक्ष ने कहा कि आगे जिस तरह से समय नजदीक आते जाएगा, हम लोग अपनी तैयारियों को और मजबूत करते जाएंगे. बोचहां सीट को हर हाल में जीत कर दम लेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग अति पिछड़ा और निषाद समाज की लड़ाई को लंबे समय से लड़ते आ रहे हैं. निषाद सहित अति पिछड़ा समाज को आरक्षण दिलाना उनकी पार्टी का एकमात्र एजेंडा है. हमें 18 परसेंट आरक्षण मिल रहा है और 15 प्रतिशत और बढ़ाकर 33 प्रतिशत का आरक्षण चाहते हैं.
मुकेश साहनी ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी का चुनावी एजेंडा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना था. सत्ता में आने के बाद उन्होंने अपने एजेंडे को पूरा किया. उनके कहा कि उनके (वीआईपी) विधायकों की संख्या बढ़ेगी. अभी चार है, आगे 40 होंगे, और उसके बाद अगर 125 से अधिक होंगे. उनका बहुमत बनेगा तो वो अतिपिछड़े समाज और निषाद समाज के आरक्षण को लेने का काम करेंगे.
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में वीआईपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने मुसाफिर पासवान के निधन के कारण बोचहां सीट रिक्त हुई है. आगामी चार अप्रैल को बिहार एमएलसी की चौबीस सीटों के लिए होने वाले चुनाव के दिन ही बोचहां में भी विधानसभा उपचुनाव होगा.
आपके शहर से (पटना)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: विधानसभा चुनाव, Bihar BJP, बिहार के समाचार हिंदी में, बिहार की राजनीति, Mukesh Sahni
[ad_2]
Source link