Home Bihar Bihar Weather Updates: सीवान में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, 4 डिग्री तक लुढ़का पारा, पढ़ें रिपोर्ट

Bihar Weather Updates: सीवान में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, 4 डिग्री तक लुढ़का पारा, पढ़ें रिपोर्ट

0
Bihar Weather Updates: सीवान में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, 4 डिग्री तक लुढ़का पारा, पढ़ें रिपोर्ट

[ad_1]

रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह

सीवान: बिहार के सिवान में कड़ाके की ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग घरों में ही दुबके रहने को विवश हैं. ठिठुरन के साथ ही सीवान में चार डिग्री पारा लुढ़क गया है. जिससे कनकनी बढ़ गयी है. ठंड बढ़ने के साथ ही घने कोहरे के चलते दिन में भी अंधेरा छाया रहता है. स्थिति ऐसी हो गई है कि शाम को 4 बजे से सुबह के 11 बजे तक घना कोहरा छाया रहता है. जिससे परिचालन के साथ-साथ आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

सीवान में 4 डिग्री पारा लुढ़कते ही बढ़ी ठंड
बिहार के सीवान में ठंड अपना कहर बरपा रहा है. जिससे आम लोगों के साथ-साथ पशुओं का भी हाल बेहाल है. जहां एक तरफ लोग अपनी सुरक्षा करने में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पशुओं की सुरक्षा की चिंता भी लोगों को सताने लगी है. जिले में 4 डिग्री पारा लुढ़कने से कनकनी के साथ-साथ ठंड काफी बढ़ गया है. वही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तो सीवान मुख्यालय का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं दिन में 11 बजे के बाद अधिकतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है.

दिन में भी छाया रहता है कोहरा
बता दें कि सीवान जिले में पिछले दो दिन से कुहासे के चलते दिन में भी अंधेरा कायम रहने से लोगों की दिनचर्या भी अस्त-व्यस्त हो गया है. घने कोहरे की वजह से समय कब निकल जा रहा है, इसका भी अनुमान नहीं लग पा रहा है. वही सीवान जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में सुबह 11 बजे तक घने कोहरे का प्रभाव रह रहा है. तो सीवान मुख्यालय में घना कोहरा सुबह के 10 बजे तक छाया रहा है. जिससे लोगों को घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है.

चार दिनों से धूप का नहीं हुआ दर्शन
सीवान जिले में ठंड का सितम जारी है. ठिठुरन के साथ ही कनकनी बढ़ी गई है. धूप का दर्शन भी करना मुश्किल हो गया है. जिले में 4 दिनों से धूप नहीं खिली है. लोग धूप के दर्शन के लिए भी जूझ रहे हैं. धूप नहीं निकलने से इसका असर आम लोगों के साथ-साथ जानवरों पर भी पड़ रहा है. जिससे आम लोगों के साथ-साथ किसान भी काफी चिंतित व व्याकुल है.

ठंड में अलाव बाने का सहारा
सीवान जिले में कड़ाके की ठंड के बीच न तो धूप का दर्शन हो पा रहा है और न हीं मौसम साफ हो पा रहा है. जिसे लोग काफी परेशान है. वहीं कड़ाके की ठंड में लोगों का अलाव ही सहारा बना हुआ है. चौक-चौराहे पर लोग तथा घरों में अलाव जलाकर खुद को ठंड से बचाने को मजबूर है. प्रशासन के द्वारा अभी तक जिले के किसी भी चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई है. अगर अलाव की व्यवस्था हो जाती तो लोगों को राहत मिलती.

टैग: बिहार सरकार, बिहार का मौसम, शीत लहर, धुँधला मौसम, सीवान न्यूज, मौसम विभाग

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here