Home Bihar Bihar weather update: पटना 6.2 डिग्री, गया 3.7…जिस औरंगाबाद में स्कूल खुले वहां 5.2 डिग्री

Bihar weather update: पटना 6.2 डिग्री, गया 3.7…जिस औरंगाबाद में स्कूल खुले वहां 5.2 डिग्री

0
Bihar weather update: पटना 6.2 डिग्री, गया 3.7…जिस औरंगाबाद में स्कूल खुले वहां 5.2 डिग्री

[ad_1]

पटना में दिनभर लोग ठंड से रहे परेशान। आवाजाही रही कम।

पटना में दिनभर लोग ठंड से रहे परेशान। आवाजाही रही कम।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान और गिरकर 6.2 हो गया है। गया में 2.9 डिग्री से थोड़ा बढ़कर 3.7 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। जिस औरंगाबाद में धूप खिलने के नाम पर स्कूल खोल दिए गए, वहां तापमान थोड़ा सुधरा मगर अब भी 5.2 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य में अब 11 जनवरी तक अत्यधिक ठंड, शीत लहर, घना कोहरा आदि की चेतावनी जारी की गई। 11 जनवरी तक घना कोहरा की आशंका पूरे राज्य के लिए जताई गई है। इसके बाद धुंध में कमी के आसार हैं। मौसम की ताजा हालत और पूर्वानुमान जानिए यहां।

आज कहां-कैसा रहा मौसम
हाड़ कंपाने वाली शीतलहरी के साथ अत्यधिक धुंध के साथ राज्य में न्यूनतम तापमान गया में 3.7 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री नवादा में दर्ज किया गया। भागलपुर और पूर्णिया में बहुत गहरा घना कोहरा रहा, जबकि पटना और पूर्णिया भी कोहरे के आगोश में रहा। गया और भागलपुर में शीतलहरी चल रही है। पटना, भागलपुर और सारण में कोल्ड डे दर्ज किया गया, लेकिन उससे ज्यादा हाल पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, फारबिसगंज, दरभंगा, सुपौल और मोतिहारी का ठंड के मामले में खराब रहा। 24 घंटे के दरम्यान कम तापमान दर्ज करने वालों में बांका 4.2 डिग्री, पूसा समस्तीपुर 4.7 डिग्री, मोतिहारी 4.8 डिग्री, नवादा 4.9 डिग्री, फारबिसगंज  5 डिग्री और शेखपुरा व औरंगाबाद 5.1 डिग्री रहा। मुख्य शहरों में पटना का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री, भागलपुर का 7 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 7.9 डिग्री रहा।

जानिए अगले तीन दिनों का अलर्ट
मौसम पूर्वानुमान में 11 तारीख तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को बाकी समय राज्य में कई जगह घना कोहरा रहने की आशंका जताई गई है। सोमवार और मंगलवार को राज्य के उत्तर पश्चिम व उत्तर मध्य भाग में अत्यधिक ठंडे दिन रहने की आशंका जताई गई। सोमवार को दोपहर 2 बजे के बाद और मंगलवार को भी उत्तर पूर्व व दक्षिणी भाग में कोल्ड डे रहेगा। दक्षिणी हिस्से में शीत लहर की आशंका जताई गई है।

स्कूल अमूमन 14 तक बंद, ऑनलाइन चालू
औरंगाबाद में भीषण ठंड के बीच स्कूल खोलने का आदेश सोमवार से लागू हो गया, शेष जिलों में ठंड के कारण विद्यार्थियों के लिए स्कूल आम तौर पर 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया, हालांकि शिक्षकों के लिए यह खुला हुआ है। ज्यादातर प्रमुख स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास शुरू करा दिया है और इसके लिए शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा रहा है। पटना में शनिवार को डीएम ने 14 जनवरी तक 10वीं कक्षा तक के बच्चों का स्कूल बंद करा दिया। इस आदेश के बाद नालंदा, भोजपुर, नवादा समेत कई जिलों ने 14 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया। भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, मधुबनी आदि में अभी 11 जनवरी तक; सहरसा, अररिया, कटिहार व सारण में 10 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश  है।

विस्तार

राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान और गिरकर 6.2 हो गया है। गया में 2.9 डिग्री से थोड़ा बढ़कर 3.7 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। जिस औरंगाबाद में धूप खिलने के नाम पर स्कूल खोल दिए गए, वहां तापमान थोड़ा सुधरा मगर अब भी 5.2 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य में अब 11 जनवरी तक अत्यधिक ठंड, शीत लहर, घना कोहरा आदि की चेतावनी जारी की गई। 11 जनवरी तक घना कोहरा की आशंका पूरे राज्य के लिए जताई गई है। इसके बाद धुंध में कमी के आसार हैं। मौसम की ताजा हालत और पूर्वानुमान जानिए यहां।

आज कहां-कैसा रहा मौसम

हाड़ कंपाने वाली शीतलहरी के साथ अत्यधिक धुंध के साथ राज्य में न्यूनतम तापमान गया में 3.7 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री नवादा में दर्ज किया गया। भागलपुर और पूर्णिया में बहुत गहरा घना कोहरा रहा, जबकि पटना और पूर्णिया भी कोहरे के आगोश में रहा। गया और भागलपुर में शीतलहरी चल रही है। पटना, भागलपुर और सारण में कोल्ड डे दर्ज किया गया, लेकिन उससे ज्यादा हाल पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, फारबिसगंज, दरभंगा, सुपौल और मोतिहारी का ठंड के मामले में खराब रहा। 24 घंटे के दरम्यान कम तापमान दर्ज करने वालों में बांका 4.2 डिग्री, पूसा समस्तीपुर 4.7 डिग्री, मोतिहारी 4.8 डिग्री, नवादा 4.9 डिग्री, फारबिसगंज  5 डिग्री और शेखपुरा व औरंगाबाद 5.1 डिग्री रहा। मुख्य शहरों में पटना का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री, भागलपुर का 7 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 7.9 डिग्री रहा।

जानिए अगले तीन दिनों का अलर्ट

मौसम पूर्वानुमान में 11 तारीख तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को बाकी समय राज्य में कई जगह घना कोहरा रहने की आशंका जताई गई है। सोमवार और मंगलवार को राज्य के उत्तर पश्चिम व उत्तर मध्य भाग में अत्यधिक ठंडे दिन रहने की आशंका जताई गई। सोमवार को दोपहर 2 बजे के बाद और मंगलवार को भी उत्तर पूर्व व दक्षिणी भाग में कोल्ड डे रहेगा। दक्षिणी हिस्से में शीत लहर की आशंका जताई गई है।

स्कूल अमूमन 14 तक बंद, ऑनलाइन चालू

औरंगाबाद में भीषण ठंड के बीच स्कूल खोलने का आदेश सोमवार से लागू हो गया, शेष जिलों में ठंड के कारण विद्यार्थियों के लिए स्कूल आम तौर पर 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया, हालांकि शिक्षकों के लिए यह खुला हुआ है। ज्यादातर प्रमुख स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास शुरू करा दिया है और इसके लिए शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा रहा है। पटना में शनिवार को डीएम ने 14 जनवरी तक 10वीं कक्षा तक के बच्चों का स्कूल बंद करा दिया। इस आदेश के बाद नालंदा, भोजपुर, नवादा समेत कई जिलों ने 14 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया। भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, मधुबनी आदि में अभी 11 जनवरी तक; सहरसा, अररिया, कटिहार व सारण में 10 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश  है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here