Home Bihar Bihar Weather Today: बिहार में खराब रहेगा मौसम, पटना-बक्सर को लेकर अलर्ट… अपने जिले का हाल भी जान लीजिए

Bihar Weather Today: बिहार में खराब रहेगा मौसम, पटना-बक्सर को लेकर अलर्ट… अपने जिले का हाल भी जान लीजिए

0
Bihar Weather Today: बिहार में खराब रहेगा मौसम, पटना-बक्सर को लेकर अलर्ट… अपने जिले का हाल भी जान लीजिए

[ad_1]

पटना: बिहार में अगले 24 घंटे मौसम खराब होने की आशंका है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि और ठनका गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना-बक्सर, गया समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

बिहार के इन जिलों में चल सकती है आंधी

मौसम विभग की माने तो राजधानी पटना, गया औरंगाबाद, बक्सर, रोहतास, भोजपुर समेत दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो इन जिलों में ओला भी गिरने की संभावना है। ऐसे किसानों को अपनी फसलें सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।

आज के लिए इन जिलों में येलो अलर्ट

इसके अलावा मौसम विभाग में बिहार के कई जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज सहरसा, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर जमुई और खगड़िया में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येले अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले सप्ताह से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा।

तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर होने से कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो एक और नये पश्चिमी विक्षोभ के तीन अप्रैल को सक्रिय होने का अनुमान है। ऐसे में एक बार फ‍िर मेघगर्जन, तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है।

(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। )

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here