Home Bihar Bihar Weather News: बिहार में नहीं थम रहा ठंड का असर, पटना समेत इन जिलों में गिरा पारा, जानिए आपके शहर का हाल

Bihar Weather News: बिहार में नहीं थम रहा ठंड का असर, पटना समेत इन जिलों में गिरा पारा, जानिए आपके शहर का हाल

0
Bihar Weather News: बिहार में नहीं थम रहा ठंड का असर, पटना समेत इन जिलों में गिरा पारा, जानिए आपके शहर का हाल

[ad_1]

पटना: बिहार में मौसम (Bihar Weather News) का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी पटना समेत कई शहरों में दिन के समय धूप तो निकल रही है बावजूद इसके पारा नीचे जा रहा। यही वजह है कि लोगों को ठंड से अभी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे। कई जिलों में कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। पटना मौसम (Patna Mausam) विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राजधानी में अधिकतम तापमान नीचे गया है। गया-बेगूसराय समेत कई जिलों में दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। पूर्वानुमान के मुताबिक, सूबे के 10 जिलों में सर्दी का सितम नजर आ रहा।

पटना में गिरा अधिकतम तापमान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो राज्य में अभी तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा। खास तौर से उत्तरी बिहार में कोहरे की वजह से सुबह और देर शाम में घर से बाहर निकलने वाले लोगों को मुश्किलें होंगी। हालांकि, दिन में सूरज के दर्शन होने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। अधिकतम तापमान की बात करें तो राजधानी पटना में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को पटना में अधिकतम पारा 28 डिग्री रहा।

Bihar Weather: पटना में खिली धूप तो सिवान में कोहरा, बिहार में मौसम को लेकर MeT का बड़ा अपडेट

कहां कितना पहुंचा पारा

सूबे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान की बात करें तो शेखपुरा सबसे गर्म रहा। यहां पारा 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। औरंगाबाद में 26.4, रोहतास में 27.8, गया में 27.6, नवादा में 28.3, जमुई में 27.6, बेगूसराय में 27.7, सारण में 25.3, सिवान में 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इन सभी जिलों में पारा नीचे गया।

Bihar Today Weather: फरवरी में जनवरी जैसी सर्दी का अहसास, बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में बढ़ गई ठंड, जानें अपडेट्स

भागलपुर में न्यूनतम तापमान रहा सबसे कम

जिन जिलों में अधिकतम तापमान में उछाल आया है उनमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिले शामिल हैं। मुजफ्फरपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहा। वैशाली में 27.3, दरभंगा में 27.6, सीताममढ़ी में 26.1, बांका में 28.7, भागलपुर में 28 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो पटना में 14.2 डिग्री रहा, भागलपुर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here