Home Bihar Bihar Weather Live: बुरी तरह से तप रहे बिहार में आज राहत के आसार, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, गिरेगा पारा?

Bihar Weather Live: बुरी तरह से तप रहे बिहार में आज राहत के आसार, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, गिरेगा पारा?

0
Bihar Weather Live: बुरी तरह से तप रहे बिहार में आज राहत के आसार, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट, गिरेगा पारा?

[ad_1]

पटना:बिहार में तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप (Bihar Heatwave Update) से लोगों का बुरा हाल है। सूरज की तपिश ऐसी है कि दिन के 10 बजते-बजते ऐसा लगता है मानो आग बरसने लगी है। दोपहर में कई जगहों की सड़कें सूनी हो जा रहीं। राज्य के 25 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री को भी पार (Bihar Weather Update) कर गया है। पटना में बुधवार का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने आज के लिए खास अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक, सूबे में कुछ जगहों पर बारिश के आसार (Bihar Rain Forecast) हैं, जिससे पूर्वानुमान जताया जा रहा कि तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है।

आज इन इलाकों में बारिश के आसार

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बुरी तरह से तप रहे बिहार में आज यानी 21 अप्रैल को राहत के संकेत हैं। विभाग का कहना है पुरवैया हवा के चलने से लोगों को हीटवेव से कुछ राहत मिल सकती है। वहीं कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। जिन इलाकों में बरसात की संभावना है उनमें पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण शामिल हैं। इसके अलावा गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली, शिवहर सहित कुछ इलाके शामिल हैं।

Bihar Weather Today: बुरी तरह से तप रहा बिहार, शेखपुरा में पारा 42 के पार, पटना-बांका में ‘लू’ जैसे हालात

सताएगी गर्मी या पुरवैया हवा से मिलेगी राहत?

वैसे बुधवार रात औरंगाबाद और गया में हल्की बारिश से यहां मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिला। इसी बीच राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में आज बारिश के आसार हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही कि मौसम में इसका असर नजर आएगा और तापमान में गिरावट हो सकती है। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान की स्थिति देखें तो शेखपुरा सबसे गर्म रहा। यहां पारा 43.3 डिग्री दर्ज किया गया।

Bihar Weather: बिहार में बरस रही ‘आग’, पटना-शेखपुरा समेत 5 जिलों में पारा 43 पार, उधर IMD ने दिया बड़ा अपडेट

पटना में पारा अभी भी 43 के पार

राजधानी पटना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गया में 42.5, औरंगाबाद में 41, जमुई में 42.8, बांका में 42.8, मुजफ्फरपुर में 404, बेगूसराय में 41.5 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। राज्य के 20 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें दो जिलों में सीवियर हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट है।

Bihar Heatwave Alert: बुरी तरह जल रहा बिहार, 18 जिलों में आज भी लू का अलर्ट, CM नीतीश का अफसरों को खास निर्देश

शेखपुरा में 8वीं तो मुजफ्फरपुर में 5वीं तक के स्कूल बंद

इस बीच बढ़ती गर्मी को देखते हुए शेखपुरा में जिला प्रशासन ने 1 से 8वीं क्लास तक के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है। मुजफ्फरपुर में भी 5वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। राजधानी पटना में सभी स्कूल सुबह 10.45 बजे तक ही खोलने के आदेश दिए गए हैं। इधर, भीषण गर्मी के कारण मनरेगा की कार्य अवधि में भी बदलाव किया गया है। मनरेगा के तहत कार्य अब सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और फिर शाम को किए जाएंगे।

Gaya Video : बिहार के गया में ‘टेंपरेचर के टॉर्चर’ से हलकान लोग, देखिए वीडियो और सुनिए गुहार

(एजेंसी से इनपुट के साथ)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here