Home Bihar Bihar Weather Alert : बिहार की राजधानी पटना में जमकर बरसे बदरा, पढ़ लीजिए आगे के लिए मौसम विभाग का ये अलर्ट

Bihar Weather Alert : बिहार की राजधानी पटना में जमकर बरसे बदरा, पढ़ लीजिए आगे के लिए मौसम विभाग का ये अलर्ट

0
Bihar Weather Alert : बिहार की राजधानी पटना में जमकर बरसे बदरा, पढ़ लीजिए आगे के लिए मौसम विभाग का ये अलर्ट

[ad_1]

पटना: बिहार की राजधानी पटना का शहरी इलाका पिछले कई दिनों से बारिश की बाट जोह रहा था। आखिर में पटना की हसरत पूरी हुई और मंगलवार की रात बदरा जमकर बरसे। इसी के साथ राजधानी वासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल गई। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे राज्य में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक बना हुआ है। उधर झारखंड के उत्तरी हिस्से में एक चक्रवाती परिसचंरण का इलाका समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला दिख रहा है। इसकी वजह से अगले 24-48 घंटों में बिहार के उत्तरी भागों में आंधी-बारिश के आसार हैं। वहीं राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाकों में भी बादल छाए रह सकते हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट
पटना समेत कई जिलों के मौसमी हाल को देखते हुए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया। 24 मई की दोपहर जारी बुलेटिन में पटना मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक कामिनी कुमारी ने बताया कि ‘प्रदेश के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली और मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।’
Exclusive : एनडीए के अंदर जातीय जनगणना पर नीतीश-बीजेपी में सब सेट, ‘एक प्यादे’ के लिए बिहार में नहीं दी जाएगी सत्ता की कुर्बानी
इन जिलों में इतनी बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई है। प्री-मॉनसून को देखें तो राज्य में इस बार सामान्य से 14 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं जिलेवार स्थिति कुछ इस तरह से है।

  • बांका जिले का घुरिया- 42.4 मिमी (सबसे ज्यादा बारिश)
  • पटना का बिक्रम- 18.2 मिमी
  • सुपौल का भीमनगर- 35.8 मिमी
  • मधेपुरा का उदाकिशुनगंज- 30.2 मिमी
  • अररिया का जोकीहाट- 23.2 मिमी
  • अररिया का सिकटी-22.6 मिमी
  • भभुआ- 20.2 मिमी
  • पूर्णिया का अमौर- 20.2 मिमी
  • किशनगंज का बहादुरगंज- 19.6 मिमी
  • कैमूर का कुदरा- 17.2 मिमी
  • मधुबनी का जयनगर- 17.2 मिमी
  • मधुबनी का माधोपुर- 16.8 मिमी
  • कटिहार का बरारी- 13.6 मिमी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here