Home Bihar Bihar Weather : बिहार में थम गई बारिश, दो दिन और पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड फिर पारा शुरू करेगा चढ़ना

Bihar Weather : बिहार में थम गई बारिश, दो दिन और पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड फिर पारा शुरू करेगा चढ़ना

0
Bihar Weather : बिहार में थम गई बारिश, दो दिन और पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड फिर पारा शुरू करेगा चढ़ना

[ad_1]

पटना: राजधानी पटना (पटना मौसम आज) समेत सभी जिलों में रविवार की सुबह का आगाज घने कोहरे से हुआ। हालांकि पटना समेत कुछ जिलों (बिहार का आज का मौसम) में सुबह 8 बजे सूर्यदेव ने दर्शन दे दिए, जिससे हल्की गर्माहट का अहसास शुरू हो गया। बात अगर शनिवार की करें तो सबसे ज्यादा ठंड (Bihar Mausam Update) सिवान में रही, यहां के जीरादेई में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अब बिहार (बिहार के समाचार) में बारिश का दौर थम गया है, हालांकि इसके बाद चली पछुआ हवा ने ठंड बढ़ा दी है। एक ट्रफ रेखा बिहार के दक्षिण-पश्चिम भाग से सोनीपत हरियाणा तक गुजर रही है। इसकी वजह से तापमान में 2-3 डिग्री तक कमी होगी।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक रविवार तक पारा दो से तीन डिग्री नीचे लुढ़केगा। रविवार तक राज्य के उत्तरी क्षेत्रों से बादल छंट जाएंगे, जिससे न्यूनतम तापमान में कमी आएगी, साथ ही सुबह कोहरे की चादर भी छाई रहेगी। इसके बाद अगले दो दिन तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। फिर इसके बाद 2-3 डिग्री तक पारा चढ़ जाएगा। यानि एक तरह से 9 फरवरी से ठंड के मौसम का प्रस्थान शुरू हो जाएगा। अगले पांच दिन तक मौसम शुष्क ही रहने का पूर्वानुमान है।

Nalanda News : हत्या… हादसे और हथियार का कारोबार, नालंदा की पांच बड़ी खबरें

स्काईमेट का पूर्वानुमान
दूसरी ओर, एक निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने और बारिश बंद होने के बाद हवाएं पूर्व से उत्तर-पश्चिम या उत्तर दिशा में चलेंगी। पश्चिमी हिमालय के बर्फ से ढके पहाड़ों से निकलने वाली ये हवाएं ठंडी और शुष्क होंगी। इस प्रकार, जहां अब दिन के तापमान में वृद्धि होगी, वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में शनिवार और रविवार को 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। यह पहले की तरह कड़कड़ाता हुआ नहीं रहेगा लेकिन पारा लुढ़केगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here