Home Bihar Bihar Viral Boy: बिहार का वायरल बॉय सोनू चला कोटा, एलेन एकेडमी में एडमिशन, IAS बनने तक खर्च उठाएगा संस्थान

Bihar Viral Boy: बिहार का वायरल बॉय सोनू चला कोटा, एलेन एकेडमी में एडमिशन, IAS बनने तक खर्च उठाएगा संस्थान

0
Bihar Viral Boy: बिहार का वायरल बॉय सोनू चला कोटा, एलेन एकेडमी में एडमिशन, IAS बनने तक खर्च उठाएगा संस्थान

[ad_1]

नालंदा/कोटा: बिहार का वायरल बॉय सोनू (Bihar Viral Boy Sonu) को नया स्कूल मिल गया है। उसने नालंदा से कोटा तक का सफर तय कर लिया है। देश के नामी कोचिंग संस्थान एलेन एकेडमी (Allen Academy) में उसका एमिशन हुआ है। संस्थान के डायरेक्टर बृजेश माहेश्वरी ने मीडिया को बताया कि सोनू के रहने, खाने, पढ़ने का इंतजाम एलेन की ओर से किया जाएगा। ये सुविधा उसे तब तक मिलेगी जब तक कि वो प्रशासनिक अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा नहीं कर लेता।

एडमिशन के बाद सोनू ने क्या कहा?
एलेन एकेडमी में एडमिशन के बाद सोनू कुमार ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘कई लोग मेरे चाचा रंजीत कुमार पर आरोप लगा रहे थे कि वो सांसद या विधायक का टिकट ले लेंगे लेकिन तुम्हारा एडमिशन नहीं कराएंगे। मगर ऐसी बात नहीं थी, मेरा एडमिशन कोटा में हो गया है। मेरे चाचा के पास में कई सारे ऑप्शन थे, उनमें से उन्होंने चॉइस करके मेरा कोटा में एडमिशन कराया है। मेरे चाचा ने मुझसे कहा है कि तुम आईएएस का लक्ष्य कोटा संस्थान में रहकर पा सकते हो। यहां पर मेरा एडमिशन पूरे प्रॉसेस के साथ हुआ है।’

कोटा के एलेन में पढ़ेगा वायरल बॉय सोनू
नालंदा के नीमाकोल के रहनेवाले सोनू को देश के ज्यादातर लोग जानते हैं। 11 साल का सोनू सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश से उसकी मासूम-सी डिमांड ने सबका दिल जीत लिया था। देश के नामी एलेन कोचिंग संस्थान के निदेशक बृजेश माहेश्वरी भी उससे अछूता नहीं रहे। कुछ कर दिखाने का सोनू का आत्मविश्वास उन्हें भा गया।

बिहार : वायरल बॉय सोनू को मिला एलेन एकेडमी का साथ, राजस्थान के कोटा से मिलेगी सपनों की उड़ान, Watch Video

नालंदा के नीमाकोल का रहनेवाला है सोनू
बृजेश माहेश्वरी ने सोनू के लिए एलेन के दरवाजे खोल दिए हैं। उन्होंने भरोसा दिया कि सोनू के रहने, खाने, कपड़े सबका इंतजाम एलेन ओर किया जाएगा। ये सुविधा उसे तब मिलेगी जब तक कि प्रशासनिक अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा नहीं कर लेता। नीमाकोल के रहनेवाले रणविजय यादव के बेटे सोनू कुमार ने 14 मई 2022 को कल्याण विगहा में मुख्यमंत्री के सामने सरकारी स्कूलों में बदहाल शिक्षा-व्यवस्था के बारे में बताया था।

सीएम नीतीश से लगाई थी पढ़ाई की गुहार
14 मई 2022 को भीड़ में से सोनू ने सीएम नीतीश को आवाज लगाई तो वो उसके पास चले आए। फिर इसने अपने लिए अच्छी शिक्षा-व्यवस्था करने की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सोनू के बातचीत का वीडियो काफी वायरल है। इसने सीएम से कहा कि हमें अच्छी पढ़ाई चाहिए। सरकारी स्कूल के हालत के बारे में भी बताया था। फिर उसने अपने शराबी पिता की भी शिकायत की। सोनू ने कहा कि उसके पिता सारा पैसा शराब पर खर्च कर देते हैं। मगर अब सोनू की किस्मत बदल गई है, वो अपने सपने के साथ जीना शुरू कर दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here