Home Bihar Bihar Vidhan Sabha Foundation Day: स्थापना दिवस पर बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित करेंगे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

Bihar Vidhan Sabha Foundation Day: स्थापना दिवस पर बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित करेंगे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

0
Bihar Vidhan Sabha Foundation Day: स्थापना दिवस पर बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित करेंगे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

[ad_1]

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) गुरुवार यानि 17 फरवरी को बिहार आएंगे। लोकसभा स्पीकर यहां बिहार विधान सभा के स्थापना दिवस (Bihar Vidhan Sabha Foundation Day) के अवसर पर बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secreteriat) के बयान के अनुसार, इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष बिरला, बिहार विधान सभा डिजिटल टीवी और बिहार विधान सभा पत्रिका का भी लोकार्पण करेंगे। वे बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित भी करेंगे ।

इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar), बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejaswi Yadav) तथा अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे । बयान के अनुसार, इसमें राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश उपस्थित रहेंगे।

लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, इस प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन लोक सभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (Pride) द्वारा बिहार विधान सभा सचिवालय के समन्वय से बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद के सदस्यों के लिए किया जा रहा है।

इसमें कहा गया है कि 17 फरवरी 2022 को बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में आयोजित किए जा रहे इस प्रबोधन कार्यक्रम में बिहार विधानमंडल के कुल 318 सदस्य भाग लेंगे। इसमें सदस्यों को ‘प्रभावी विधायक कैसे बनें’, विधानमंडलों और उनके माननीय सदस्यों के विशेषाधिकार ‘, ‘संसदीय प्रथाएं, परिपाटियां और शिष्टाचार’, ‘विधायी प्रक्रिया’, ‘बजटीय प्रक्रिया’ सहित कई विषयों पर जानकारी दी जाएगी ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here