[ad_1]
15 से चलेगी नई इंटरसिटी एक्सप्रेस
इस ट्रेन के शुरू होने से उत्तर बिहार और पटना के बीच चलने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, 15 अप्रैल यानी शनिवार को इसे स्पेशल ट्रेन के तौर पर उद्धाटन किया जाएगा। पहले दिन गाड़ी संख्या (05556) बापूधाम मोतिहारी- पाटलिपुत्र स्पेशल रखा गया है। ये नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पहले दिन 3 बजे मोतिहारी से चलकर रात 8 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी। गाड़ी के परिचालन से इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को काफी मदद मिलेगी।
मोतिहारी से पाटिलपुत्र के लिए नई ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने नई ट्रेन के शेड्यूल की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल से इस गाड़ी का नंबर 15556/15555 होगा और ये नियमित तौर पर चलेगी। बापूधाम मोतिहारी से जब ये ट्रेन पाटलिपुत्र के लिए चलेगी तो इसका नंबर 15556 होगा।
जानिए क्या है इस इंटरसिटी एक्सप्रेस का शेड्यूल
इस नई ट्रेन की टाइमिंग सुबह 6 बजे होगी। बापूधाम मोतिहारी से खुलकर ये ट्रेन जीवधारा, पिपरा, चकिया, मेहसी, मुजफ्फरपुर, रामदयालु नगर, हाजीपुर, सोनपुर होते हुए 9.30 पर पाटलिपुत्र पहुंचेगी। जब ये गाड़ी पाटलिपुत्र से बापूधाम मोतिहारी के लिए चलेगी तो इसकी टाइमिंग शाम 7 बजे होगी। शाम 7 बजे जब ट्रेन रवाना होगी तो पहले सोनपुर, फिर हाजीपुर इसके बाद मुजफ्फरपुर होते हुए 10.30 पर मोतिहारी पहुंचेगी।
Bettiah Video: बिहार में चलते-चलते ट्रेन के कोच हो गए अलग, देखिए वीडियो
[ad_2]
Source link