Home Bihar Bihar Train News: पटना टू मोतिहारी आने-जाने वालों के लिए गुड न्यूज, 15 अप्रैल से चलेगी नई ट्रेन, जानिए शेड्यूल

Bihar Train News: पटना टू मोतिहारी आने-जाने वालों के लिए गुड न्यूज, 15 अप्रैल से चलेगी नई ट्रेन, जानिए शेड्यूल

0
Bihar Train News: पटना टू मोतिहारी आने-जाने वालों के लिए गुड न्यूज, 15 अप्रैल से चलेगी नई ट्रेन, जानिए शेड्यूल

[ad_1]

पटना:बिहार में रेल यात्रियों (Indian Railway) के लिए गुड न्यूज है। रेलवे ने पटना से मोतिहारी आने-जाने वाले लोगों को नई ट्रेन का तोहफा दिया है। ये गाड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस (Motihari Patliputra Intercity Express) है, जो 15 अप्रैल यानी शनिवार से शुरू हो रही है। पहले इसे स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा। बाद में रोजाना परिचालन का भी प्लान है। इस ट्रेन की टाइमिंग पर नजर डालें तो दिन में 3 बजे ये बापूधाम मोतिहारी से चलेगी और रात करीब 8 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। इस ट्रेन से रोजाना आवाजाही करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा।

15 से चलेगी नई इंटरसिटी एक्सप्रेस

इस ट्रेन के शुरू होने से उत्तर बिहार और पटना के बीच चलने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, 15 अप्रैल यानी शनिवार को इसे स्पेशल ट्रेन के तौर पर उद्धाटन किया जाएगा। पहले दिन गाड़ी संख्या (05556) बापूधाम मोतिहारी- पाटलिपुत्र स्पेशल रखा गया है। ये नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पहले दिन 3 बजे मोतिहारी से चलकर रात 8 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी। गाड़ी के परिचालन से इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को काफी मदद मिलेगी।

Bharat Gaurav Darshan Train: भारत दर्शन ट्रेन से करिए तीर्थ यात्रा, जानिए कितने का मिलेगा टिकट? EMI की भी है सुविधा

मोतिहारी से पाटिलपुत्र के लिए नई ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने नई ट्रेन के शेड्यूल की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल से इस गाड़ी का नंबर 15556/15555 होगा और ये नियमित तौर पर चलेगी। बापूधाम मोतिहारी से जब ये ट्रेन पाटलिपुत्र के लिए चलेगी तो इसका नंबर 15556 होगा।

आपका ट्रेन टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं? सिर्फ 5 स्टेप्स में इस तरह करें चेक

जानिए क्या है इस इंटरसिटी एक्सप्रेस का शेड्यूल

इस नई ट्रेन की टाइमिंग सुबह 6 बजे होगी। बापूधाम मोतिहारी से खुलकर ये ट्रेन जीवधारा, पिपरा, चकिया, मेहसी, मुजफ्फरपुर, रामदयालु नगर, हाजीपुर, सोनपुर होते हुए 9.30 पर पाटलिपुत्र पहुंचेगी। जब ये गाड़ी पाटलिपुत्र से बापूधाम मोतिहारी के लिए चलेगी तो इसकी टाइमिंग शाम 7 बजे होगी। शाम 7 बजे जब ट्रेन रवाना होगी तो पहले सोनपुर, फिर हाजीपुर इसके बाद मुजफ्फरपुर होते हुए 10.30 पर मोतिहारी पहुंचेगी।

Bettiah Video: बिहार में चलते-चलते ट्रेन के कोच हो गए अलग, देखिए वीडियो

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here